8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान-शाहरुख से भी ज्यादा मजबूत है इन दोनों स्टार्स की जोड़ी, सालों बाद करेंगे साथ काम

संजय दत्त 7 साल बाद अपने प्रोडक्शन हाउस से एक फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम ‘प्रस्थानम’ है।

3 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 05, 2018

jackey shroff and sanjay dutt

jackey shroff and sanjay dutt

बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त 7 साल बाद अपने प्रोडक्शन हाउस से एक फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम ‘प्रस्थानम’ है। इस फिल्म में वह बॅालीवुड स्टार मनीषा कोइराला के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इतना ही नहीं हाल में मिली खबर के अनुसार इस फिल्म संजय दत्त और मनीषा के अलावा जैकी श्रॉफ के साथ भी स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।

डायरेक्टर ने जैकी श्रॅाफ को लेकर कही ये खास बात

जी हां, फिल्म ‘प्रस्थानम’ के डायरेक्टर देव कट्टा ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘जैकी सर मेरी फिल्म 'प्रस्थानम' से जुड़ रहे हैं, यह मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। मैं हमेशा से उन्हें डायरेक्ट करना चाहता था। उनके आने के बाद हमारी फिल्म की स्टारकास्ट जबरदस्त हो गई है। मुझे उम्मीद है कि उनके साथ शूटिंग करने में हमें काफी मजा आयेगा।’

जैकी श्रॉफ को पसंद आई स्क्रिप्ट

फिल्म में जैकी श्रॉफ भी काफी इंट्रेस्ट ले रहे हैं। जैकी को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है यही कारण है कि उन्होंने इससे जुड़ने का फैसला किया है। बता दें आखिरी बार साल 2007 में रिलीज हुई ‘एकलव्य’ फिल्म के बाद अब संजय और जैकी दुबारा एक साथ काम करेंगे। फिल्म में अली फजल भी एक अहम किरदार अदा करेंगे। वह फिल्म में मनीषा और संजय की बीवी के बेटे का किरदार अदा करेंगे।’

तेलुगू फिल्म का हिन्दी रीमेक है ‘प्रस्थानम’

गौरतलब है कि ‘प्रस्थानम’ एक तेलुगू फिल्म का हिन्दी रीमेक है। ‘प्रस्थानम’ ने तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की था। उम्मीद है कि इसके हिन्दी रीमेक को भी जनता से पॅाजीटिव रेस्पॅान्स मिलेगा।

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्में

बता दें आखिरी बार संजय दत्त फिल्म 'भूमी' में नजर आए थे। हालांकि यह फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके अलावा वह जल्द ही 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' में लीड किरदार निभाते दिखाई देंगे। इसके अलावा वह सालों बाद करण जौहर के साथ उनकी बड़े प्रोजेक्ट कलंक में भी काम करने वाले हैं।

क्वांटिको 3' में हिंदुओं को आतंकवादी दिखाए जाने पर गरमाई भारतीय जनता, प्रियंका को कहा भला बुरा

तेलुगू फिल्म का हिन्दी रीमेक है ‘प्रस्थानम’

गौरतलब है कि ‘प्रस्थानम’ एक तेलुगू फिल्म का हिन्दी रीमेक है। ‘प्रस्थानम’ ने तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की था। उम्मीद है कि इसके हिन्दी रीमेक को भी जनता से पॅाजीटिव रेस्पॅान्स मिलेगा।

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्में

बता दें आखिरी बार संजय दत्त फिल्म 'भूमी' में नजर आए थे। हालांकि यह फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके अलावा वह जल्द ही 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' में लीड किरदार निभाते दिखाई देंगे। इसके अलावा वह सालों बाद करण जौहर के साथ उनकी बड़े प्रोजेक्ट कलंक में भी काम करने वाले हैं।

क्वांटिको 3' में हिंदुओं को आतंकवादी दिखाए जाने पर गरमाई भारतीय जनता, प्रियंका को कहा भला बुरा