9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में Jacqueline Fernandez को ED ने माना आरोपी, मांगा ‘महंगे गिफ्ट्स’ का पूरा ब्योरा

सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) मामले में एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की परेशान‍ियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। ED ने एक्ट्रेस को 200 करोड़ की रंगदारी के मामले में आरोपी माना है।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Aug 18, 2022

सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में ED ने Jacqueline Fernandez को माना आरोपी

सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में ED ने Jacqueline Fernandez को माना आरोपी

सुकेश चंद्रशेखर मामले (Sukesh Chandrashekhar Case) में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें और बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। काफी समय से एक्ट्रेस से ED द्वारा पूछ-ताछ की जा रही थी, जिसके बाद अब प्रवर्तन न‍िदेशालय यानी ED ने एक्ट्रेस को 200 करोड़ की रंगदारी के मामले में आरोपी बनाया है. ED ने मंगलाव को एक जरूर सप्लीमेंट्री चार्जशीट दिल्ली की कोर्ट में दाखिल की। ये सप्लीमेंट्री चार्जशीट देश के सबसे बड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर, जो इस समय तिहाड़ जेल में बंद है उसके 200 करोड़ रुपए की वसूली मामले में की जाएगी, जिसमे जैकलीन को भी आरोपी रखा गया है।

हाल में ED ने जैकलीन की करीब 7 करोड़ 12 लाख की FD भी इसमें अटैच की थी। सामने आई खबरों की माने तो, जैकलीन को ये बात पहले से पता थी कि सुकेश एक अपराधी और ठगी करने वाला इंसान है। इस खबर के सामेन आने के बाद ED ने जैकलीन की 7.2 करोड़ रुपये की FD को अस्थायी रूप से कुर्क किया था। ED काफी समय से इस मामले को लेकर बॉलीवुड के कई स्टार्स से पूछताछ की है। खबरों की माने तो ठग सुकेश ने जैकलीन के कई रिश्तेदारों के बैंक खातों में फंड ट्रांसफर किया था। ऐसे में अब इस पूरे मामेल में ED ने एक्‍ट्रेस को भी आरोपी बनाया है। इतना ही नहीं ईडी ने एक बयान भी जारी किया था।

यह भी पढ़ें: क्या Vicky-Katrina की शादी की खबर सुनकर नशे में धुत Alia Bhatt ने किया था कॉल? Karan Johar ने खोला राज


जिसमें कहा गया था कि 'जांच के दौरान ये पता चला है कि सुकेश ने जैकलीन को जबरन वसूली सहित आपराधिक गतिविधियों से कमाए गए से 5.71 करोड़ रुपये के गिफ्ट दिए थे'। खबरों की माने तो, सुकेश ने जैकलीन को इस मामले में अपनी सहयोगी और आरोपी पिंकी ईरानी के जरिये ये गिफ्ट दिए थे। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि सुकेश ने अंतरराष्ट्रीय हवाला ऑपरेटर अवतार सिंह कोचर के जरिये जैकलीन के परिवार के सदस्यों को 1,72,913 अमरीकी डालर और 2,67,40 AUD दिए थे। ED ने जैकलीन से पूछताछ के दौरान सुकेश द्वारा दिए गए महंगे 'गिफ्ट' के बारे में पूछा था। ED ने एक्‍ट्रेस से पूछा था कि 'पैसे के लेन-देन के अलावा बाकी गिफ्ट क्या थे? सुकेश ने आपको क्‍या ग‍िफ्ट द‍िए? अगर हां, तो कृपया ब्योरा दें?'।


इतना ही नहीं इन सारे सवालों के जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि 'हां उसने मुझे महंगे गिफ्ट्स दिए थे, जिनमें एक घोड़ा, गुच्ची और शनैल के तीन डिजाइनर बैग, जिम में पहनने के लिए दो गुच्ची पोशाकें, लुई वुइटन के जूते की एक जोड़ी, हीरे के झुमके की 2 जोड़ी और बहुरंगी पत्थरों का एक ब्रेसलेट शामिल हैं'। एक्ट्रेस मे ED को आगे बताया कि 'सुकेश ने मुझे हेमीज ब्रेसलेट भी भेंट किए। एक बार उसने एक मिनी कॉपर दिया लेकिन मैंने उसे लौटा दिया'। बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस श्रीलंकाई की नागरिक है, जो काफी लंबे समय से इंडस्ट्री में सक्रीय हैं और इसी दैरान वो सुकेश चंद्रशेखर मामले में ED की जांच के घेरे में है। साथ ही जांच एजेंसी द्वारा एक्ट्रेस को देश छोड़ के जाने की इजाजत नहीं है।

यह भी पढ़ें:DDLJ में जब Shah Rukh Khan नहीं बल्कि Saif Ali Khan को कर लिया गया था साइन!