27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैकलीन ने दिखाए अपने चेहरे के दाग-धब्बे, कहा- मां से मिले हैं इसलिए करती हूं इनसे प्यार

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए ..

2 min read
Google source verification
Jacqueline Fernandez on being called dependable artist

Jacqueline Fernandez on being called dependable artist

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अपनी समस्याओं पर ध्यान नहीं देतीं, लेकिन उन्हें प्यार करती हैं क्योंकि वह उन्हें उनकी मां से मिली है। हाल ही में जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स से अपनी त्वचा की समस्याओं को शेयर किया है। उनके फॉलोअर्स स्क्रिन को लेकर कई प्रकार के सवाल-जवाब किया।

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'रोम छिद्र, चेहरे पर दाग, निशान! आपकी त्वचा की समस्याएं क्या हैं? फ्रेकल्स वास्तव में मेरे लिए कोई समस्या नहीं थी, मैं उन्हें अपनी माँ से मिला था और मैं वास्तव में उन्हें प्यार करती हूं।'

No data to display.

अभिनेत्री ने अपने फॉलोअर्स को ब्यूटी टिप्स देते हुए उनके सवालों के जवाब भी दिए। एक यूजर ने पिंपल्स से छुटकारा पाने के तरीकों के बारे में पूछा, तो श्रीलंकाई मूल की अभिनेत्री ने कहा, 'कृपया उन्हें स्पर्श न करें। सुनिश्चित करें कि आपका चेहरा हमेशा ठीक से साफ हो और बहुत सारा पानी पिएं।'

भूरे होंठों पर प्रश्न करने पर एक्ट्रेस ने यूजर को टिंटेड लिप बाम के लिए जाने के लिए कहा। एक यूजर ने स्वस्थ और सुंदर त्वचा पाने के रहस्यों के बारे में पूछा, तो उसने कहा, 'बहुत सारा पानी पिएं और योग करें।'

वर्कफ्रंट की बता करें तो जैकलीन फर्नांडीज जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' से डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। इस सीरीज में जैकलीन एक्टर मनोज बाजपेयी के अपोजिट नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि यह एक सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है।