30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैकलीन फर्नांडीज़ ने शेयर किए योग आसन, बताए गजब के फायदे.. वायरल हो रहे वीडियोज़

जैकलीन फर्नांडीज़ (Jacqueline Fernandez) ने दिया Monday Motivation योग आसन वीडियो शेयर कर फैंस को दिए फिटनेस टिप्स (Fitness Tips) योगा है जैकलीन का सबसे फेवरेट

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Mar 16, 2020

screenshot_from_2020-03-16_13-23-43.jpeg

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) अक्सर अपने फिटनेस वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में वो होली सॉन्ग रंग बरसे के नए वर्जन में आसिम रियाज़ के साथ नज़र आई थीं। इस गाने से जैकलीन ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब जैकलीन का फिटनेस वीडियोज़ (Jacqueline Fernandez Fitness Video) सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर योग आसन के वीडियोज़ शेयर किए हैं जिसमें वो स्ट्रेच योगा के फायदे बताती हुई नज़र आ रही हैं।

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने पहला वीडियो शेयर करते हुए लिखा- स्ट्रेच आपकी स्पाइन को स्वस्थ और खुशहाल रखता है। योगा मेरा फेवरेट है चाहे वो किसी भी समय हो, कहीं भी हूं। वीडियो में जैकलीन अपनी बॉडी को स्ट्रेच करते हुए दिख रही हैं। इस योग आसन (Jacqueline Fernandez Yoga Asana) को वो पूरा करके दिखाती हैं ताकि फैंस को वो फिटनेस टिप्स दे सकें।

नेहा धूपिया के बयान के बाद सपोर्ट में उतरे पति अंगद बेदी, कहा- ये हैं मेरी पांच गर्लफ्रेंड्स.. उखाड़ लो जो उखाड़ना है

जैकलीन फर्नांडिस ने जो दूसरा वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने अपनी बॉडी को रिलैक्स मोड में छोड़ने को कहा है। इस वीडियो में पूरी बॉडी को अच्छे से व्यायाम करके जैकलीन दिखा रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लाइट म्यूजिक सुनने का सुझाव भी दिया है ताकि आपकी माइंड पीसफुल हो सके। जैकलीन के ये वीडियोज़ फैंस को लिए किसी मोटिवेशन से कम नहीं हैं। जैकलीन अक्सर फैंस को इस तरह के फिटनेस टिप्स देती रहती हैं।

View this post on Instagram

Peaches and sunshine 🍑🧡☀️💛

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on