
Jacqueline_Fernandez
बॉलीवुड दिवा जैकलीन फर्नांडिस अपनी खूबसूरती और शानदार फिगर के लिए काफी फेमस है और साथ ही उन्हें इस स्टाइल के लिए भी जाना जाता है। जैकलिन बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक है, जो देश की सबसे बड़ी कमर्शियल रूप से सफल फिल्मों का हिस्सा रही हैं। इसके साथ उनका कहना है कि उन्हें कमर्शियल सिनेमा से बहुत प्यार है। 'रेस 2' से लेकर 'किक' और 'हाउसफुल 2' और 'हाउसफुल 3' के साथ अभिनेत्री ने बार-बार बेहतरीन फिल्मों से जनता का मनोरंजन किया है।
वर्ष 2017 की ब्लॉकबस्टर में से एक 'जुड़वा 2' में जैकलीन का मुख्य आधार रहा है, जिसने बॉक्स-ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है। वह बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक है, जिसकी फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जिसमें 5 फिल्में 100 करोड़ से अधिक हैं, जो निश्चित रूप से शीर्ष दावेदार के रूप में अभिनेत्री के रुख को मजबूत करती हैं। जैकलिन से जब कमर्शियल सिनेमा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे कमर्शियल सिनेमा से बहुत प्यार है। मुझे लगता है कि लोग कमर्शियल सिनेमा की अभिनेत्रियों को गंभीरता से नहीं लेते।'
उन्होंने कहा, 'लोग भूल जाते हैं कि भले ही हम कमर्शियल फिल्मों में चीजों को सहज रूप से पेश करते हैं, लेकिन इसमें बहुत सारे काम होते हैं। यही वजह है कि हर कोई कमर्शियल अभिनेत्री नहीं बन सकती। इन सब से ज्यादा, मैं खुद को एक मनोरंजन के रूप में देखती हूं। यह मुझे ऐसा करने का मौका देता है और मैं इससे खुश हूं।'
किक' में दीपिका नहीं जैकलीन ही
सलमान की फिल्म 'किक' का सीक्वल बन रहा है। फिल्म के स्टारकास्ट को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी। पहले सलमान के अपोजिट दीपिका के नाम की चर्चा थी तो वहीं वरुण धवन के कैमियो रोल की भी चर्चा थी। वहीं अब खबर है कि सलमान खान के अपोजिट दीपिका नहीं बल्कि जैकलीन ही होंगी। किक-2 की शूटिंग 2018 की जून-जुलाई से शुरु होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान के साथ अब जैकलीन फर्नांडिस ही होंगी। बता दें कि 'किक' में भी जैकलीन फर्नांडिस ही मुख्य किरदार में थीं।
Published on:
19 Dec 2017 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
