
Sapna choudhary
हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हई हैं। सपना चौधरी अपने हर इवेंट की खबर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। गौरतलब है कि सपना चौधरी ने एक बॉलीवुड फिल्म साइन की है। ऐसे में सपना चौधरी हाल ही में स्वघोषित संत राधे मां की शरण में पहुंची। गौरतलब है कि इससे पहले सपना चौधरी बि बॉस से काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। सपना चौधरी बिग बॉस के सीजन 11 में कंटेस्टेंट बनकर गई थीं। हांलांकि अब वो बिग बॉस के घर से बाहर हो चुकी हैं और अपनी बॉलीवुड फिल्म में व्यस्त चल रही हैं। सपना चौधरी की इस बॉलीवुड फिल्म का नाम है नानू की जानू। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सपना शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। अपनी व्यस्तता के बीच समय निकालकर सपना राधे मां के पास आर्शीवाद लेने पहुंची।
सपना की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सपना चौधरी राधे के सामने हाथ जोड़कर खड़ी आशीर्वाद लेतीं नजर आ रही हैं। अब बात करें सपना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म की तो इस फिल्म में सपना चौधरी के साथ अभय देओल लीड रोल में हैं। सपना की ये फिल्म एक लव स्टोरी है। इसमें सपना के अलावा एक्ट्रेस के तौर पर पत्रलेखा भी नजर आएंगी। गौरतलब है कि हाल ही में उनकी शूटिंग सेट से ऑन लोकेशन फोटोज भी सामने आई थीं जिसमें सपना लाइट ग्रीन एंड ओरेंज कलर का पटियाला सूट पहने नजर आई थीं।
इस फिल्म को फराज हैदर डॉयरेक्ट कर रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म अप्रैल 2018 में रिलीज हो सकती है। गौरतलब है कि सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1995 को दिल्ली के महिपालपुर में हुआ था। उनके पिता एक निजी कंपनी में काम करते थे। जब सपना के पिता की मौत हुई उस वक्त सपना सिर्फ 12 साल थी। इसके बाद पूरे घर की जिम्मेदारी सपना ने अपने कंधों पर ली और उसने सिंगिंग और डांसिंग को न सिर्फ अपना करियर बनाया, बल्कि इसी के दम पर अपने पूरे परिवार को चलाया।
Published on:
19 Dec 2017 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
