2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगना ने ठुकराई थी सलमान की बजरंगी भाईजान, अब पडी सलमान के पीछे

नई फिल्म के लिए कंगना को थोडी परेशानी हो सकती है, लेनी पडेगी सलमान खान से मदद

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Dec 19, 2017

Salman Kangna

Salman Kangna

कंगना रानौत ने अपनी फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग लगभग पूरी कर ली है और अब वह अपनी नई फिल्म पर काम शुरू करने वाली हैं। अपनी नई फिल्म के लिए कंगना को थोडी परेशानी हो सकती है और इसके लिए उन्हें बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान से मदद लेनी पडेगी। दरअसल कंगना को शैलेश आर सिंह की एक थ्रिलर फिल्म में काम करना है। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के मेकर्स इसको 'मेंटल' नाम देना चाहते हैं। फिल्म के मेकर्स को लगता है कि फिल्म की कहानी के हिसाब से 'मेंटल' टाइटल सूट होता है। अब मामला यहां अटक रहा है कि इसके लिए सलमान खान की इजाजत लेनी पडेगी। दरअसल सलमान खान भी अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' का नाम 'मेंटल' रखना चाहते थे। यह टाइटल सलमान खान ने उस समय बुक किया था। अब कंगना को जिस फिल्म पर काम करना है उनके मेकर्स चाहते हैं कि अगर सलमान के पास फिलहाल कोई कहानी नहीं है तो वह टाइटल उन्हें दे दें, ताकि वे अपना काम कर सकें।


यहां अटक सकती है बात:
वैसे तो सलमान खान के बारे मेंं सब जानते हैं कि सलमान खान सबकी मदद करने में आगे रहते हैं और काफी दिलदार हैं लेकिन सलमान खान से दुश्मनी भी महंगी पडती है। दरअसल कंगना रानौत ने सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में काम करने से इंकार कर दिया था। उस वक्त कंगना ने एक साक्षात्कार में कहा था कि वह पहले ही अपनी फिल्मों में इतना कुछ कर लेने के बाद में इस फिल्म को करके खुद को डीमोट नहीं करना चाहती थी। कंगना ने कहा था कि इस फिल्म में मुझे कुछ नहीं मिल रहा था इसलिए मैंने इसे साइन नहीं किया। वहीं खबरें हैं कि कंगना अपनी आगामी फिल्म के टाइटल के झगडे में नहीं पडना चाहती। बजरंगी भाईजान की वजह से सलमान खान भी कंगना से नाराज चल रहे हैं। एक इवेंट के दौरान जब सलमान से वंशवाद के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि'मुझे वंशवाद का मतलब तभी समझ आया जब कंगना ने इसके बारे में बात की।'