9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान और अक्षय नहीं- इस एक्टर की फिल्म बनी Google Most Searched Indian Film 2021

सर्च इंजन गूगल ने इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में टॉप पर सलमान खान और अक्षय कुमार की नहीं बल्कि सूर्या की फिल्म जय भीम ने टॉप किया है।

2 min read
Google source verification
Jai Bhim Suriya Movie Google Most Searched Indian Film 2021

Suriya

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने (Google Most Searched Indian Film 2021) इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें बताया गया है कि इस साल गुगल पर सबसे ज्यादा कौन सी फिल्म सर्च की गई है। इस लिस्ट में टॉप पर सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म नहीं सूर्या की फिल्म जय भीम ने टॉप किया है। वहीं, आखिरी नंबर पर अजय देवगन की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया को मिला है।

तमिल सुपरस्टार सूर्या की फिल्म जय भीम (Jai Bhim) इस साल की सबसे हिट फिल्म रही है। फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी और इसे लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया है। देखें पूरी लिस्ट....

शेरशाह दूसरे नंबर पर ओटीटी दुनिया पर साल की सबसे हिट फिल्मों में शामिल है। वहीं, सलमान खान की राधे इस लिस्ट में तीसरा नंबर मिला है। इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी नजर आई थीं। एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) को चौथा नंबर मिला है। फिल्म में अक्की के साथ वाणी कपूर थीं।

मार्वल स्टूडियोज की फिल्म एटर्नल्स (Eternals) इस लिस्ट में शामिल होने वाली टॉप रैंक की विदेशी फिल्म है। एटर्नल्स को पांचवा नंबर मिला है। साउथ स्टार थलापति विजय की सुपरहिट फिल्म मास्टर (Master) को लिस्ट में छठा नंबर मिला है। गूगल पर सबसे अधिक सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट में अक्की की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: जब इस शर्त के कारण प्रोड्यूसर्स को अपनी पूरी कमाई देने को तैयार हो गए थे धर्मेंद्र

गॉडजिला वर्सेज किंग इस लिस्ट में शामिल होने वाली दूसरी विदेशी फिल्म है। इसे आठवां नंबर दिया गया है। मोहनलाल की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) को लिस्ट में नौवां नंबर मिला है। फिल्म का डायरेक्शन जीतू जोसेफ ने किया है। अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा जैसे स्टार्स से सजी फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया को इस लिस्ट में 10वें नंबर पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें: जब इस शर्त की वजह से शर्मिला टैगोर को अपनाना पड़ा था इस्लाम धर्म