
janhavi kapoor
डायरेक्टर शशांक खेतान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और देवंगत अभिनेत्री श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर नजर आएंगे और जाह्नवी इससे बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। साथ ही इन दिनों दोनों 'धड़क' के प्रमोशन में बिजी हैं। अब धीरे-धीरे जाह्नवी और ईशान की मूवी के सेट से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। हाल ही फिल्म के सेट से जाह्नवी और बोनी कपूर की तस्वीरें वायरल हुई हैं।
A post shared by Boney Kapoor (@boneykapoorproducer) on
पिता के साथ दिखी जाह्नवी
फिल्म 'धड़क' के सेट से वायरल हुई तस्वीर में जाह्नवी अपने पिता बोनी कपूर के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि बोनी अपनी बेटी से बात करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं सेट पर अपने पिता की मौजूदगी से जाह्नवी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है।
फिल्म की हाल ही में हुई स्पेशल स्क्रिनिंग
बता दें कि हाल ही फिल्म 'धड़क' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसमें जाह्नवी की कजिन सोनम कपूर, मनीष मल्होत्रा, गौरी शिंदे, आर बाल्की, करण जौहर जैसे कई सितारे मौजूद रहे। फिल्म की स्क्रिनिंग खत्म होने के बाद सोनम ने सोशल मीडिया पर जाह्नवी और ईशान की ऐक्टिंग की तारीफ भी की।
मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक है
गौरतलब है कि 'धड़क' करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है और यह मूवी मराठी फिल्म 'सैराट' की रिमेक है। फिल्म में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर के अलावा आशुतोष राणा और आदित्य कुमार मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं। बता दें कि 'धड़क' का बैकग्राउंड राजस्थान पर आधारित है। इस फिल्म के लिए ईशान और जाह्नवी ने खास तौर पर मेवाड़ी भाषा की ट्रेनिंग भी ली थी जिससे वह अपने किरदार को सिनेमाघरों में अच्छे से दिखा सकें।
Updated on:
16 Jul 2018 01:58 pm
Published on:
16 Jul 2018 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
