30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: हॅाट तस्वीरों के बाद अब अपनी बोल्ड वीडियो को लेकर चर्चा में आईं जाह्नवी कपूर

हाल में उनकी एक हॅाट फोटोशूट की तस्वीरें सामने आईं थी जिसने सभी प्रशंसको का दिल जीत लिया था। । इसी तरह इस बार जाह्नवी अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आई हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 02, 2018

janhvi kapoor

janhvi kapoor

दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म 'धड़क' से बॅालीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में वह एक्टर शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर के साथ दिखाई देंगी। आजकल जाह्नवी लगातारा सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल में उनकी एक हॅाट फोटोशूट की तस्वीरें सामने आईं थी जिसने सभी प्रशंसको का दिल जीत लिया था। इसी तरह इस बार जाह्नवी अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आई हैं। उनका यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में जाह्नवी अपनी अदाएं बिखेरती नजर आ रही हैं।

कुछ दिन पहले ही जाह्नवी ने श्रीदेवी को लेकर एक बात की थी। उन्होंने बताया था कि, 'पहली बात उन्होंने मुझे बताया कि सुधार की जरूरत है। उन्हें महसूस हुआ कि मस्कारा धुंधला है और इससे वह परेशान हुईं। दूसरा उन्होंने मुझे कहा कि 'मैं चेहरे पर कुछ भी न लगाऊं' ये सारी बातें उन्होंने मुझे बताया था, लेकिन वह खुश थीं।'

इन बीते दिनों में जाह्नवी की मां श्रीदेवी उन्हे छोड़कर इस दुनिया से चली गईं। मां के निधन के 13 दिन बाद जाह्नवी एक बार फिर से फिल्म के सेट पर वापस लौट गई थीं।

आपको बता दें कि जाह्नवी ने दिसंबर में फिल्म 'धड़क' की शूटिंग शुरू की थी। उदयपुर में फिल्म का पहला शेड्यूल रखा गया था जहां जाह्नवी के साथ उनकी मां श्रीदेवी भी मौजूद थीं। बेटी की पहली फिल्म को लेकर श्रीदेवी काफी उत्साहित थीं। श्रीदेवी का 24 फरवरी को निधन हो गया। मां की मौत के चंद दिनों बाद ही 6 मार्च को जाह्नवी कपूर 21वां जन्मदिन मनाया। मां की कमी होने के बावजूद पिता बोनी कपूर ने उनका जन्मदिन खास मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बर्थडे के दौरान सोनम कपूर सहित सभी कपूर खानदान की बहने जाह्नवी के साथ नजर आईं। बता दें फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई , 2018 को रिलीज होगी।

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने आलिया को दिया ये अनमोल तोहफा, कीमत जान रह जाएंगे दंग