31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाह्नवी कपूर को “जानू” और नीता अंबानी को “मम्मी” बुलाता है ये शख्स, सरेआम कर रहा ऐसी हरकतें

एक शख्स है, जो जाह्नवी के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ है

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

May 21, 2018

janhvi kapoor daughter of late sridevi being stalked by an man

जाह्नवी कपूर को "जानू" और नीता अंबानी को "मम्मी" बुलाता है ये शख्स, सरेआम कर रहा ऐसी हरकतें

नई दिल्ली। दिवंगत श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की बॉलीवुड में आने की खबरें तो लंबे समय से आ रही हैं। जाह्नवी कपूर जल्द ही बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली हैं, लेकिन डेब्यू से पहले ही वह खूब पॉप्युलैरिटी बटोर चुकी हैं। इंडस्ट्री में आने से पहले ही उनकी फैन फोलोविंग काफी ज्यादा है। उनके फैंस की गिनती भी करोड़ों में हैं, लेकिन एक शख्स है, जो जाह्नवी के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ है उसके ट्विटर अकाउंट से लगता है मानों वो जाह्नवी के लिए पागल हो। सोशल मीडिया पर नजर डालने पर एक शख्स का अकाउंट सामने आया, जिसमें जाह्नवी की तस्वीरों की भरमार थी। पोस्ट की हुई तस्वीरों में कैप्शन भी बता रहे हैं इस शख्स का पागलपन किस हद तक है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि हर फोटो पर इस शख्स ने 'आई लव यू जाह्नवी' लिखा हुआ था। जाह्नवी को लेकर ऐसे-ऐसे पोस्ट किए हैं। देखकर लगता है कि यह जाह्नवी को लेकर हद दर्जे तक पागल है। इस शक्स की पूरी टाइमलाइन जाह्नवी की फोटोज से पटी पड़ी है। इस शख्स पागलपन सिर्फ जाह्नवी को लेकर नहीं है इसने कई पोस्ट नीता अंबानी को लेकर भी जली हैं जिसमें ये नीता को "मम" से संबोधित कर रहा है।

बॉलीवुड की बात करें तो, यहां हमेशा ही ग्‍लैमर का जलवा छाया रहता है जितनी भी अभिनेत्रियां हैं वो सभी अपने फैशन को लेकर काफी पोजेसिव रहती है। जिन्‍हें कई बार देखकर तो उनके फैन्‍स बेकाबू हो जाते हैं। फिल्मी सितारों के लिए इसे झेलना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही वाक्या फिलहाल दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ हुआ है। फिल्मों में आने से पहले ही जाह्नवी काफी फेमस हो गई हैं। सोशल मीडिया पर जाह्नवी के करोड़ों फैंस हैं उनके पल-पल मूवमेंट पर नजर रखी जाती हैं। जाह्नवी की फोटोज हमेशा छाई रहती हैं। जाह्नवी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं, लेकिन डेब्यू से पहले ही वह खूब पॉप्युलैरिटी बटोर चुकी हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर जब हमने जाह्नवी को लेकर सर्च किया तो क शख्स का अकाउंट सामने आया, जिसमें जाह्नवी की तस्वीरों की भरमार थी। फिल्म की बात करें, तो जाह्नवी कपूर जल्द ही रिलीज़ होने वाली फिल्म 'धड़क' से डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आएंगे। करण जौहर इस फिल्म का प्रॉडक्शन कर रहे हैं और यह 20 जुलाई को रिलीज होगी। धड़क, 2016 की मराठी फिल्म।