scriptJanhvi Kapoor Sara Ali Khan Faced Death In Kedarnath | 'लोगों ने नहीं की मदद', केदारनाथ में Janhvi Kapoor और Sara Ali Khan का मौत से हुआ था सामना; एक्ट्रेस ने बताई आपबीती | Patrika News

'लोगों ने नहीं की मदद', केदारनाथ में Janhvi Kapoor और Sara Ali Khan का मौत से हुआ था सामना; एक्ट्रेस ने बताई आपबीती

Published: Jul 15, 2022 12:38:15 pm

Submitted by:

Vandana Saini

हाल में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के शो में इस बात का खुलासा किया कि केदारनाथ के ट्रिप में उनको मौत का सामना करना पड़ा था, जहां किसी ने भी उनकी मदद नहीं की.

केदारनाथ में Janhvi Kapoor और Sara Ali Khan का मौत से हुआ था सामना
केदारनाथ में Janhvi Kapoor और Sara Ali Khan का मौत से हुआ था सामना
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने हाल में फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के सबसे बड़े और फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण' के 7वें सीजन (Koffee With Karan 7) में शिरकत की थी, जहां दोनों ने निर्माता के साथ खूब मस्ती की और साथ ही अपने से जुड़े कई राज खोले, जो चौंका देने वाले हैं. साथ ही शो का प्रमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों एक्ट्रेस साथ नजर आ रही हैं. सारा और जाह्नवी असल जिंदगी में काफी अच्छी दोस्त हैं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.