scriptJaved Akhtar fell in love with Shabana Azmi despite being married | शादीशुदा होते हुए भी शबाना आजमी के प्यार में पड़ गए थे जावेद अख्तर, जावेद अख्तर की लाजवाब प्रेम कहानी | Patrika News

शादीशुदा होते हुए भी शबाना आजमी के प्यार में पड़ गए थे जावेद अख्तर, जावेद अख्तर की लाजवाब प्रेम कहानी

Published: Jan 25, 2022 04:04:26 pm

Submitted by:

Manisha Verma

शादीशुदा जावेद अख़्तर से प्यार करने लगी थी शबाना आज़मी। जिसकी वजह से दोनों को अपने घर में विरोध का सामना करना पड़ा। शबाना के पिता नहीं थे इस शादी से खुश।

shabana_azmi.jpg
शबाना आज़मी को जावेद अख़्तर से नज़दीकी की वजह से अपने घर में विरोध का सामना करना पड़ा था। शादीशुदा जावेद से शबाना आज़मी के घर वाले शादी करने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं थे। जावेद अख़्तर की बात करें तो जावेद अख़्तर की पहली शादी हनी से हुई थी। हनी जावेद अख़्तर से क़रीब 10 साल छोटी थी। उनके दो बच्चे हुए थे जिनका नाम जोया अख़्तर और फरहान अख़्तर था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.