
javed akhtar pm modi
बॉलीवुड के मशहूर लेखक जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वे अक्सर सामाजिक और राजनेतिक मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते है। हाल ही में पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि कोविड—19 जाति और धर्म नहीं देखता है। इस पर जावेद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जावेद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट ने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया है।
जावेद अख्तर ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की इस बात को लेकर ट्वीट कर लिखा, 'सत्य वचन। मुझे उम्मीद है कि पूरा देश पीएम के इस मैसेज पर ध्यान देगा और इस पर अमल करेगा। जावेद अख्तर के इस ट्वीट को खूब पढ़ा जा रहा है। इतना ही नहीं इस पर रिएक्शन भी आ रहे हैं। वहीं जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने भी अपने ही अंदाज में जवाब दिया है। मार्कंडेय काटजू ने जावेद अख्तर को जवाब देते हुए लिखा, ‘सत्य वचन कोई संदेह नहीं लेकिन किसका है।’
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि कोविड-19 (COVID-19) जाति, धर्म, रंग, भाषा या सीमा देखकर हमला नहीं करता है। हमें एकजुटता और भाईचारे के साथ काम करना है। इसके खिलाफ हम सब एकजुट हैं। प्रधानमंत्री का यह कमेंट उस दिन आया जब उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक अस्पताल पर मुसलमानों के इलाज पर पाबंदी लगाने के लिए FIR दर्ज की गई है। हालांकि मामले को बढ़ता देख अस्पताल ने इसके लिए माफी मांग ली है।
Published on:
21 Apr 2020 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
