27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawan में ‘मौत के सौदागर’ बने विजय सेतुपति, फर्स्ट लुक ने उड़ाए फैंस के होश

Vijay Sethupathi first look in Jawan: विजय सेतुपति के लुक वाला ये पोस्टर 90s की एक्शन फिल्मों की याद दिला रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
first_look.jpg

जवान फिल्म में विजय सेतुपति का फर्स्ट लुक आया सामने

Vijay Sethupathi first look in Jawan: एटली कुमार की आने वाली फिल्म 'जवान' में विजय सेतुपति जबरदस्त लुक में नजर आने वाले हैं। सोमवार को उनके लुक को रिवील करते हुए पोस्टर जारी किया गया है। फिल्म में लीड रोल कर रहे शाहरुख खान ने खुद ये पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में विजय 90 के दशक की एक्शन फिल्मों के अंदाज में चश्मा लगाए हुए दिख रहे हैं। उनको पोस्टर पर डीवर ऑफ डेथ यानी मौत का सौदोगर लिखा गया है। इससे साफ है कि फिल्म में वो एक्शन का जबरदस्त तड़का लगाने वाले हैं। विजय का ये फर्स्ट लुक पोस्टर जारी होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है। कई यूजर्स ने कहा है विजय का लुक शाहरुख खान के लुक पर भारी पड़ रहा है।

जवान में साउछ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री के सितारे
'जवान' में लीड रोल में बॉलीवुड के स्टार शाहरुख खान हैं तो दीपिका भी दिखेंगी। दूसरी और साउथ सिनेमा के स्टार एक्टर नयनतारा, विजय सेतुपति और प्रियामणि भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म के निर्देशक एटली के नाम पर साउथ में कई बड़ी हिट फिल्में हैं। जवान 7 सितंबर को 3 भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से पहले ही जवान के निर्माताओं को फिल्म के म्यूजिक, डिजिटल और सेटेलाइस राइट्स के बदले करीब 250 करोड़ मिले चुके हैं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर तगड़े धमाके की उम्मीद इस फिल्म से की जा रही है।