
जवान ने अपने पहले दिन कलेक्शन धांसू किया है
Shah Rukh Khan’s film Jawan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) ने रिलीज के पहले ही दिन इतिहास रच दिया है। जवान देश की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। ये बात पहले से साफ थी कि जवान ओपनिंग डे (Opening day) पर धमाल मचाएगी। जैसे उसकी एडवांस बुकिंग हो रही थी उसी से ये जाहिर था कि फिल्म की ओपनिंग ग्रैंड होने वाली है। इसी वजह से फिल्म ने बॉलीवुड का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है वहीं अब शाहरुख खान के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
शाहरुख खान ने तोड़ा अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड (Shah Rukh Khan Jawan Box Office)
एडवांस बुकिंग के पहले दिन से ही रिकॉर्ड ब्रेक कर रही जवान ने अपने ओपनिंग डे पर भी बंपर कलेक्शन किया है और इस फिल्म ने पठान (Pathaan) और गदर 2 (Gadar 2) के साथ ही 10 फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्विटर या एक्स पर 'जवान' की पहले दिन की कमाई के आंकड़े शेयर किए गए थे। सभी एनालिस्ट का कहना था कि 70 करोड़ तक कलेक्शन कर सकती है तो फिल्म ने 75 करोड़ का कलेक्शन किया है।
इन 10 बड़ी फिल्मों को दी ‘जवान’ ने मात (Jawan 10 Movie Break Record)
'जवान' की ओपनिंग डे की बंपर कमाई के साथ किंग खान के नाम भी एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। मनोबाला विजयबालन ने अपने ट्वीट में लिखा है, “ शाहरुख खान पहले दिन दो 100 करोड़ का रिकॉर्ड बनाने वाले बॉलीवुड के इकलौते एक्टर बन गए हैं।"
Published on:
08 Sept 2023 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
