25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जवान’ और ‘गदर 2’ के पहले हफ्ते की कमाई की तुलना, 7 में वो 2 दिन जिनमें शाहरुख पर भारी पड़े सनी

Jawan vs Gadar 2 Collection: 7 सितंबर को रिलीज हुई 'जवान' ने बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर एक वीक पूरा कर लिया है।

2 min read
Google source verification

image

Rizwan Pundeer

Sep 14, 2023

jawan Gadar

जवान और गदर 2 दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं।

Jawan vs Gadar 2 Collection: बीते हफ्ते रिलीज हुई शाहरुख खान की 'जवान' ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते महीने अगस्त की 11 तारीख को रिलीज हुई सनी देओल की 'गदर 2' ने भी कलेक्शन के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। एक महीने से भी कम समय के अंदर रिलीज हुई इन दोनों फिल्मों के पहले हफ्ते की कमाई की तुलना हम कर रहे हैं। sacnilk की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, पहले 7 दिन में 'गदर 2' का नेट इंडिया कलेक्शन 284.63 करोड़ रुपए रहा। वहीं 'जवान' ने पहले वीक में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 368 करोड़ की कमाई की है।

पहले वीक के एक-एक दिन की कमाई की बात की जाए तो पहले दिन 'जवान' ने 75 करोड़ तो 'गदर 2' ने 40 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन 'जवान' ने 53 करोड़ तो 'गदर 2' ने 43 करोड़ कमाए। तीसरे दिन 'जवान' की कमाई 77 करोड़ और 'गदर 2' की 51 करोड़ रही। इसके बाद चौथे दिन भी शाहरुख की फिल्म भारी पड़ी। 'जवान' ने अपने चौथे दिन 80 करोड़ की जबरदस्त कमाई की जबकि 'गदर 2' ने 38 करोड़ का कलेक्शन किया।

पहले वीक के हिसाब से शुरुआती 4 दिन भले 'जवान' भारी पड़ी हो लेकिन इसके बाद गदर कलेक्शन में भारी पड़ी। रिलीज के पांचवें दिन 'गदर 2' ने 55 करोड़ कमाए थे, वहीं 'जवान' अपने पांचवें दिन 33 करोड़ ही कमा पाई। छठें दिन 'गदर 2' ने 32 करोड़ कमाए थे लेकिन 'जवान' ने इससे काफी कम अपने छठें दिन 26 करोड़ कमाए। ऐसे में पाचवें और छठें दिन 'जवान' पर 'गदर 2' भारी पड़ी है।

यह भी पढ़ें: प्रभास की सालार ने रिलीज से पहले किया बड़ा धमाका, शाहरुख की जवान और डंकी का रिकॉर्ड तोड़ा

हफ्ते के सातवें दिन की दोनों फिल्मों की तुलना करें तो गदर 2 ने अपने सातवें दिन 23 करोड़ का कलेक्शन किया था तो जवान ने भी तकरीबन इतना ही कलेक्शन किया है।