14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaya Bachchan Net Worth: जया बच्चन हैं अरबों की मालकिन, पति अमिताभ को देती हैं टक्कर, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

Jaya Bachchan Net Worth: अमिताभ बच्चन की वाईफ जया बच्चन 9 अप्रैल को अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड से राजनीती में मशहूर एक्ट्रेस आलिशान जिंदगी जीती हैं। जया बच्चन के जन्मदिन के मौके पर उनकी नेट वर्थ के बारे में जानेगें।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Apr 09, 2024

Jaya Bachchan Net Worth

अमिताभ बच्चन की वाईफ जया बच्चन

Jaya Bachchan Net Worth: फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए और असल जिंदगी में अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर एक्ट्रेस जया बच्चन 76 साल की हो गई हैं। 15 साल में ही एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। 1992 में जया को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
2004 में जया ने राजनीति में कदम रखा और सफल भी रहीं। जया पिछले 20 साल से पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं। 4 बार राज्यसभा सांसद रहीं जया बच्चन और उनके पति अमिताभ बच्चन कुल 1578 करोड़ के मालिक हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जया बच्चन की 2022-23 में नेटवर्थ 1 करोड़ 63 लाख 56 हजार 190 रुपये है। एक्ट्रेस के पति और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ 273 करोड़ 74 लाख 96 हजार 590 रुपये है। दोनों की चल संपत्ति 849.11 करोड़ रुपये है। वहीं, अचल संपत्ति 729.77 करोड़ रुपये है।
जया का बैंक बैलेंस 10 करोड़ 11 लाख 33 हजार 172 रुपये है और अमिताभ के बैंक में 120 करोड़ 45 लाख 62 हजार 83 रुपये हैं। जया के पास ज्वैलरी की कीमत 40.97 करोड़ है और उनके पास 9.82 लाख रुपये की एक कार है। अभिनेता के पास 54.77 करोड़ रुपये की ज्वैलरी है और 16 वाहन हैं। इनकी कीमत कुल मिलाकर 17.66 करोड़ रुपये है।


यह भी पढ़ें: Jaya Bachchan Birthday: ‘फ्रेंड्स विद बेनिफिट’ पर करती हैं भरोसा, Jaya Bachchan ने नातिन Navya Nanda को दिए रिलेशनशिप एडवाइस


जया बच्‍चन ने बताया था कि उनके पास 51 लाख की घड़‍ियां हैं। इसके अलावा करीब 9 लाख का पेन है। जया बच्‍चन के पास करीब 12 लग्‍जरी गाड़‍ियां हैं। एक्ट्रेस के पति अमिताभ बच्‍चन की बात करें तो उनके पास 3.4 करोड़ की घड़‍ियां हैं।


जया बच्‍चन के पास पास यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी में करीब 1.22 हेक्‍टेयर कृषि भूमि है। इसकी कीमत करीब 2.2 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है। बता दें कि पिछली दिवाली पर अमिताभ और जया बच्‍चन ने बेटी श्‍वेता बच्‍चन को मुंबई वाला अपना बंगला ‘प्रतीक्षा’ गिफ्ट के तौर पर दे दिया था। जूहु स्थित इस बंगले में अमिताभ बच्‍चन के पिता हरिवंश राय बच्‍चन और मां तेजी बच्‍चन रहते थे।
जया बच्चन को 2024 में 5वीं बार राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। एक्ट्रेस ने नामांकन दाखिल करने के समय दिए हलफनामे में अपने पति अमिताभ बच्चन की कुछ संपत्ति के बारे में जानकारी दी थी।