
अमिताभ और जया बच्चन ने परिवार की रजामंदी से लव मैरिज की थी। दोनों ने ही लगभग साथ में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन को पहली बार पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट में देखा था। अमिताभ की पर्सनैलिटी जया को इम्प्रेसिव लगी लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी। जया इस बात से प्रभावित थीं कि वह हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं। जया की तस्वीर एक मैगजीन के कवर पर छपी तो अमिताभ के मन में प्यार जागा। इसके बाद 'गुड्डी' के सेट पर दोनों फिर से मिले। जया के मन में पहले अमिताभ के लिए फीलिंग्स पैदा हुईं। बाद में अमिताभ को 'एक नजर' के सेट्स पर जया से प्यार हुआ।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी भी चट-मंगनी पट ब्याह के तर्ज पर हुई थी। दरअसल अमिताभ ने दोस्तों के साथ मिलकर प्लान बनाया था कि 'जंजीर' फिल्म सफल हो गई तो लंदन की ट्रिप पर जाया जाएगा। अमिताभ जब अपने पापा से इस बात की इजाजत लेने पंहुचे तो उनके पापा ने पूछा कौन- कौन जा रहै हैं। अमिताभ ने नाम बताया फिर हरिवंश राय बच्चन ने अमिताभ से कहा- जया भी जाएगी? तुम दोनों अकेले हो? अगर दोनों को साथ जाना है तो पहले शादी करनी पड़ेगी।
इस पर अमिताभ ने बड़ा फैसला लिया और जया के पिता जी से उनका हाथ मांगने पहुंच गए। अगले दिन दोनों की शादी हुई इसमें सिर्फ दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। दोनो ने शादी के कुछ घंटे बाद ही पती पत्नी बनते ही फ्लाइट पकड़कर लंदन नकल गए।
जया बच्चन ने कई सारे इंटरव्यूज में अपने और अमिताभ बच्चन के रिश्ते को लेकर बातें कर चुकी हैं। जया बच्चन कहती हैं कि वो बहुत लकी हैं कि अमिताभ उनके पति हैं। दोनो एक दुसरे के साथ अक्सर दिख जाते हैं। शादी के इतने साल के बाद भी दोनो का प्यार अब भी कायम हैं। दोनो एक साथ पावर कपल लगते हैं।
आपको बता दे कि एक इंटरव्यू के दौरान जया बच्चन ने इस बात का खुलासा खुद ही किया था कि शादी के शुरुआती सालों में अमिताभ उन्हें गिफ्ट में कांजीवरम की साड़ियां देते थे।जया को ये साड़ियां काफी हैवी महसूस होती थीं। जो जया को पंसद नहीं आती थीं। जया कहती हैं कि अमिताभ जो भी साड़ियां लाते उनमें से अधिकतर पर्पल कलर की बॉर्डर वाली सफेद साड़ियां होती थीं। जो मुझ पर बिल्कुल भी नहीं जचती थीं।
जया बच्चन ने आगे यह कहा कि वह यह साड़िया पहन लिया करती थी। ताकि अमिताभ बच्चन को बुड़ा ना लगें। वह अमिताभ बच्चन से काफी ज्यादा प्यार करती हैं। जया बच्चन ने एक साड़ी तो अभिमान फिल्म के एक गाने में उन्होंने अमिताभ बच्चन की दी हुई साड़ी ही पहनी थी। वह अमिताभ बच्चन का दिल रखना चाहती थी। इसलिए वह साड़ी पहना करती थीं।
Updated on:
19 Jan 2022 11:47 am
Published on:
19 Jan 2022 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
