12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जया बच्चन को अमिताभ बच्चन का गिफ़्ट नहीं आते था पसंद, जाने फिर क्या किया

बाॅलिवुड के दिग्गज सितारों की लिस्ट में अमिताभ बच्चन का भी नाम आता हैं। अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के सबसे बड़े एक्टर माने जाते हैं। अमिताभ बच्चन की फैंन फोलोइंग भी काफी अच्छी खासी हैं। अमिताभ बच्चन के चाहने वाले तो लाखों करोड़ों हैं लेकिन उनके जो सबसे करीब है वह हैं जया बच्चन।

3 min read
Google source verification
jaya_bachan.jpg

अमिताभ और जया बच्चन ने परिवार की रजामंदी से लव मैरिज की थी। दोनों ने ही लगभग साथ में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन को पहली बार पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट में देखा था। अमिताभ की पर्सनैलिटी जया को इम्प्रेसिव लगी लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी। जया इस बात से प्रभावित थीं कि वह हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं। जया की तस्वीर एक मैगजीन के कवर पर छपी तो अमिताभ के मन में प्यार जागा। इसके बाद 'गुड्डी' के सेट पर दोनों फिर से मिले। जया के मन में पहले अमिताभ के लिए फीलिंग्स पैदा हुईं। बाद में अमिताभ को 'एक नजर' के सेट्स पर जया से प्यार हुआ।

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी भी चट-मंगनी पट ब्याह के तर्ज पर हुई थी। दरअसल अमिताभ ने दोस्तों के साथ मिलकर प्लान बनाया था कि 'जंजीर' फिल्म सफल हो गई तो लंदन की ट्रिप पर जाया जाएगा। अमिताभ जब अपने पापा से इस बात की इजाजत लेने पंहुचे तो उनके पापा ने पूछा कौन- कौन जा रहै हैं। अमिताभ ने नाम बताया फिर हरिवंश राय बच्चन ने अमिताभ से कहा- जया भी जाएगी? तुम दोनों अकेले हो? अगर दोनों को साथ जाना है तो पहले शादी करनी पड़ेगी।

इस पर अमिताभ ने बड़ा फैसला लिया और जया के पिता जी से उनका हाथ मांगने पहुंच गए। अगले दिन दोनों की शादी हुई इसमें सिर्फ दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। दोनो ने शादी के कुछ घंटे बाद ही पती पत्नी बनते ही फ्लाइट पकड़कर लंदन नकल गए।

यह भी पढ़े- जब सुनील दत्त और संजय दत्त के साथ जुड़ा था रेखा का नाम, बाप-बेटे दोनों से रोमांस की खबरें आईं थीं

जया बच्चन ने कई सारे इंटरव्यूज में अपने और अमिताभ बच्चन के रिश्ते को लेकर बातें कर चुकी हैं। जया बच्चन कहती हैं कि वो बहुत लकी हैं कि अमिताभ उनके पति हैं। दोनो एक दुसरे के साथ अक्सर दिख जाते हैं। शादी के इतने साल के बाद भी दोनो का प्यार अब भी कायम हैं। दोनो एक साथ पावर कपल लगते हैं।

यह भी पढ़े- शाहरुख खान ने दिलीप कुमार के लिए खुद बिछाया रेड कार्पेट, देखें वीडियो

आपको बता दे कि एक इंटरव्यू के दौरान जया बच्चन ने इस बात का खुलासा खुद ही किया था कि शादी के शुरुआती सालों में अमिताभ उन्हें गिफ्ट में कांजीवरम की साड़ियां देते थे।जया को ये साड़ियां काफी हैवी महसूस होती थीं। जो जया को पंसद नहीं आती थीं। जया कहती हैं कि अमिताभ जो भी साड़ियां लाते उनमें से अधिकतर पर्पल कलर की बॉर्डर वाली सफेद साड़ियां होती थीं। जो मुझ पर बिल्कुल भी नहीं जचती थीं।

जया बच्चन ने आगे यह कहा कि वह यह साड़िया पहन लिया करती थी। ताकि अमिताभ बच्चन को बुड़ा ना लगें। वह अमिताभ बच्चन से काफी ज्यादा प्यार करती हैं। जया बच्चन ने एक साड़ी तो अभिमान फिल्म के एक गाने में उन्होंने अमिताभ बच्चन की दी हुई साड़ी ही पहनी थी। वह अमिताभ बच्चन का दिल रखना चाहती थी। इसलिए वह साड़ी पहना करती थीं।