scriptwhen rekha name was associated sunil dutt and sanjay dutt | जब सुनील दत्त और संजय दत्त के साथ जुड़ा था रेखा का नाम, बाप-बेटे दोनों से रोमांस की खबरें आईं थीं | Patrika News

जब सुनील दत्त और संजय दत्त के साथ जुड़ा था रेखा का नाम, बाप-बेटे दोनों से रोमांस की खबरें आईं थीं

locationनई दिल्लीPublished: Jan 19, 2022 02:17:36 am

Submitted by:

Sneha Patsariya

रेखा को जितनी तारीफें अपनी फिल्मों और एक्टिंग की वजह मिली हैं, उतनी ही विवादों में उनकी निजी ज़िंदगी रही है। सबसे विवादित हिस्सा तो वो रहा है जब रेखा का नाम पिता-बेटे की जोड़ी के साथ जुड़ा था ।

rekha-marriage-sanjay-dutt.jpg
बॉलीवुड में सदियों से अपनी खूबसूरती का जल बिखेरने वाली रेखा 66 साल की हो गयी है। मगर आज भी वो उतनी ही खुबसूरत, उतनी ही फिट और उतनी ही जवान है। 66 साल की होने के बाड भी अगर आज भी उनकी फिटनेस की तुलना नई अभिनेत्रियों से करे तो वो भी इनके सामने पानी भरती हुई नज़र आएँगी। इस दौर की कई एक्ट्रेस उनसे खुबसूरत और सदा जवान रहने के गुण जानने के लिए लालायित रहती है। बरसों से रेखा फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन आज भी उनका जलवा ज्यों का त्यों कायम है। रेखा की आंखों की मस्ती और उनकी अदाओं का जमाना आज भी दीवाना है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.