खूबसूरत रेखा को जितनी तारीफें अपनी फिल्मों और एक्टिंग की वजह मिली हैं, उतनी ही विवादों में उनकी निजी ज़िंदगी रही है। चेन्नई में जन्मी इस अभिनेत्री के जीवन की कहानी काफी ट्रेजडी से भरपूर है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते होंगे। शादी के तमाम वचन, और अनुष्ठान करने के बाद भी उन्हें कभी एक पति का सुख नहीं मिल पाया।

पिता-बेटे की वो जोड़ी है सुनील दत्त(Sunil Dutt) और संजय दत्त(Sanjay Dutt)। जी हां, एक वक्त था जब रेखा का नाम शादीशुदा अभिनेता सुनील दत्त और उनके बेटे संजय दत्त दोनों के साथ जुड़ा था। यहां तक कि ऐसे भी खबरें आई थीं, कि संजय दत्त ने खुद से 5 साल बड़ी रेखा से मंदिर में गुपचुप शादी कर ली थी। जबकि संजय से पहले सुनील दत्त के साथ भी रेखा की नज़दीकियों ने उनके परिवार में हलचल मचाई थी।
यह भी पढ़ें
जब हनीमून पर ताहिरा का ब्रेस्ट मिल्क पी गए थे आयुष्मान खुराना, बताया था पौष्टिक
रेखा सुनील दत्त से 25 साल छोटी थीं। सुनील दत्त और रेखा ने साथ में कई फिल्में की। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कहा जाता है कि फिल्म प्राण जाए पर वचन ना जाए’ और ‘नागिन’ के दौरान दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे। वहीं रेखा और संजय दत्त की नजदीकियों की चर्चा संजय दत्त के करियर के शुरुआती दौर में हुई थी। फिल्म ‘ज़मीन आसमान’ की शूटिंग के दौरान ही दोनों में नजदीकियां बढ़ गई थी। दोनों अक्सर साथ में समय बिताते थे। इसके बाद दोनों को कई बार साथ में भी स्पॉट किया गया।
सुनील दत्त ने कई बार संजय को वॉर्निंग दी, लेकिन संजय ने पापा की बात हर बार अनुसना किया। इसी बीच संजय और रेखा के मंदिर में शादी करने की खबरें भी सुर्खियों में छाने लगी। जिसके बाद सुनील दत्त ने सीधा रेखा से बात की और संजय की जिंदगी से दूर रहने के लिए कहा। कहते हैं कि सुनील दत्त के इस फरमान के बाद ही रेखा ने संजय से दूरियां बढ़ा ली थी।