जब सुनील दत्त और संजय दत्त के साथ जुड़ा था रेखा का नाम, बाप-बेटे दोनों से रोमांस की खबरें आईं थीं
नई दिल्लीPublished: Jan 19, 2022 02:17:36 am
रेखा को जितनी तारीफें अपनी फिल्मों और एक्टिंग की वजह मिली हैं, उतनी ही विवादों में उनकी निजी ज़िंदगी रही है। सबसे विवादित हिस्सा तो वो रहा है जब रेखा का नाम पिता-बेटे की जोड़ी के साथ जुड़ा था ।
बॉलीवुड में सदियों से अपनी खूबसूरती का जल बिखेरने वाली रेखा 66 साल की हो गयी है। मगर आज भी वो उतनी ही खुबसूरत, उतनी ही फिट और उतनी ही जवान है। 66 साल की होने के बाड भी अगर आज भी उनकी फिटनेस की तुलना नई अभिनेत्रियों से करे तो वो भी इनके सामने पानी भरती हुई नज़र आएँगी। इस दौर की कई एक्ट्रेस उनसे खुबसूरत और सदा जवान रहने के गुण जानने के लिए लालायित रहती है। बरसों से रेखा फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन आज भी उनका जलवा ज्यों का त्यों कायम है। रेखा की आंखों की मस्ती और उनकी अदाओं का जमाना आज भी दीवाना है।