8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जो हर रात अपने घर चला जाता है, चार लोगों में आपका नाम नहीं लेता, उससे क्यों रिश्ता रखना? जब Rekha के लिए Jaya Bachchan ने कही थी ये बात

इंडस्ट्री में कई लव स्टोरियां ऐसी हैं, जिनको लोग याद करते हैं और फिर भूल जाते हैं, लेकिन एक लव स्टोरी ऐसी है जो कभी भूलाई नहीं जा सकती और वो है रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की, जिसकी भनक पड़ते ही जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने भी एक बड़ा कदम उठाया था।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Aug 31, 2022

जब Rekha के लिए Jaya Bachchan ने कही थी ये बात

जब Rekha के लिए Jaya Bachchan ने कही थी ये बात

बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव अफेयर में सबसे ऊपर रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की लव स्टोरी आती है। भले ही आज के समय में दोनों एक दूसरे का सामना भी नहीं करते। जहां रेखा ने अकेले अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी वहीं अमिताभ भी जया बच्चन (Jaya Bachchan) और अपने परिवार के साथ अच्छा समय बीता रहे हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब दोनों का दिल एक दूसरे के लिए बड़े पर्दे से लेकर असल जिंदगी में धड़कता था, लेकिन बताया जाता है कि एक हादसे ने अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्तों को हमेशा के लिए खराब कर दिया था।

ये वो समय था जब फिल्म 'कुली' के दौरान उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया था, जिसके बाद अमिताभ अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे। इसी मुश्किल वक्त के दौरान अमिताभ और जया एक दूसरे के करीब आते रहे और रेखा अकेलेपन में खोती चली गईं। खबरों की माने तो जब अमिताभ अस्पताल में थे उसी दौरान रेखा ने अपनी फिल्म उमराव जान के प्रीमियर का आयोजन किया था। उन्होंने खुद सबको निमंत्रण पत्र भी भेजा था, लेकिन वहां कोई नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें: 'काली' फिल्म की प्रोड्यूसर Leena Manimekalai को नया समन जारी कर दिल्ली की अदालत ने बुलाया!


सभी का ये ही मानना था कि उस समय अमिताभ की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी और ऐसे में इस पार्टी का कोई मतलब नहीं बनाता था। रेखा ने इस बारे में बात करते हुए एक बार कहा था कि 'ऐसा लग रहा है कि मुझे हर बात के लिए गुनाहगार ठहराया जा रहा था'। रेखा ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि 'खासकर ऐसे वक्त में जब मुझ से लोगों को हमदर्दी होनी चाहिए थी। मेरे लिए इससे बुरा वक्त कुछ और नहीं था'। इसके अलावा उसी समय पर एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने भी एक बड़ा बया दिया था। उन्होंने ये साफ कर दिया था कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में सब ठीक है।


जया ने कहा था कि 'ओह.. हां, मैं ये बात बराबर सुनती आ रही हूं कि हर ‘दूसरी औरत’ शादीशुदा मर्द के साथ किस तरह मोहब्बत में डूबी हुई है। मैं इसे समझने का दिखावा नहीं कर सकती। मैं किसी के साथ प्यार में मजबूर नहीं रही। मैं अपनी जिंदगी में या अपने किसी चाहने वाले की जिंदगी में ऐसा नहीं कर सकती। मुझे लगता है हर खुद्दार इंसान ऐसा ही करेगा। आखिर आप किसी ऐसे मर्द को कुबूल कैसे कर सकते हैं जो हर रात अपने घर चला जाता हो। आप खुद को इतना नीचे कैसे गिरा सकते हो, जब आप चार लोगों के सामने उसका नाम खुलकर नहीं बता सकते और चार लोगों को बीच कुबूल नहीं किया जा सकता, तो फिर आप ऐसे रिश्ते में क्यों हो?'।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Rahul Kanal? इन्हीं की शिकायत पर गिरफ्तार हुए KRK