8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती ट्रेन में नहाने को मजबूर हो गई थीं जया प्रदा, ये थी वजह

एक जमाने में बॉलीवुड पर अपना जादू बिखेर चुकीं महान एक्ट्रेस जया प्रदा को लेकर ऐसी ही एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। चलिए जानते हैं आखिर ऐसी क्या नौबत आ गई थी जिसके कारण अभिनेत्री को चलती ट्रेन में नहाना पड़ा।  

2 min read
Google source verification
jaya_prada.jpg

जया प्रदा बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उन्होंने फिल्मों में अपने अभिनय से यह साबित कर दिखाया है कि वाकई में वह एक बेहतरीन अदाकारा हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई सफल फिल्में की हैं। जयाप्रदा 70-80 के दशक में जया प्रदा का जलवा था। उस दौर में वह लीड एक्ट्रेस थीं और श्रीदेवी को भी टक्कर देती थीं। जया प्रदा ने अपने फिल्मी करियर में अच्छी खासी सफलता हासिल की है।

आपको बता दें कि जया प्रदा ने छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। जब एक बार वह अपने स्कूल में एक प्रतियोगिता में नृत्य कर रही थीं तभी एक निर्देशक की नजर उन पर गई और उन्हें एक फिल्म में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। जया प्रदा ने फिल्म सरगम से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म हिट हुई थी। वह रातोंरात लोकप्रिय हो गईं। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। लेकिन यह आप नहीं जानते हैं कि एक बार उन्हें चलती ट्रेन में नहाना पड़ा था। तो आइए आज आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों हुआ?

दरहसल अपने पुराने इंटरव्यू में एक बार जया प्रदा ने बताया था कि उन्हें चलती ट्रेन में नहाना पड़ा था। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें लोकेशन पर पहुंचते ही शूटिंग करनी थी और नहाने का समय नहीं था। जया प्रदा ने बताया कि फिल्म के लिए एक सीन तड़के सुबह शूट किया जाना था, 24 घंटे काम करने के दौरान उन्होंने अपना मेकअप करना भी सीख लिया था। जया प्रदा ने कहा था, 'स्क्रिप्ट की डिमांड के मुताबिक हमें शूट के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता था। हमने कैसे-कैसे हालात में शूटिंग की है, आज जब पता चलता है कि वैनिटी वैन न होने की वजह से एक्ट्रेस काम करने से मना कर देती हैं तो मेरा सिर चकरा जाता है।' जया प्रदा का यह इंटरव्यू काफी सुर्खियों में रहा था, अपने जमाने में वह बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं।

यह भी पढ़ें- जब डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी दीपिका-रणवीर ने एक दूसरे को किस करना नहीं बंद किया

आपको बता दें कि जयाप्रदा ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म “कामचोर” में जया ने पहली बार ऑनस्क्रीन फ्लूएंट हिंदी बोली थी। अमिताभ बच्चन के साथ सुपरहिट फिल्म “शराबी” में भी उन्होंने काम किया। अगर हम अभिनेत्री की निजी जिंदगी की बात करें तो साल 1986 में जया प्रदा ने फिल्म निर्माता श्रीकांत नहाटा से विवाह किया था। जयाप्रदा श्रीकांत की दूसरी पत्नी थीं परंतु उनको कभी भी पत्नी का दर्जा नहीं मिल सका।

यह भी पढ़ें-‘मेरी रगों में मुस्लिम खून है’ संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त से ऐसा क्यों कहा?