
salman khan
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज हो रही है। इनदिनों जाह्नवी अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन के सिलसिले में उन्हें आएदिन किसी न किसी इवेंट का हिस्सा बनना पड़ रहा है और इसी बीच वह अपनी फिल्म और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा भी करती नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक ऐसा खुलासा किया, जिस पर आपको शायद ही यकीन हो। ये खबर बॉलीवुड दबंग खान से जुड़ी है।
'वांटेड' के सेट पर जाह्नवी ने किया कुछ ऐसा:
जाह्नवी ने बताया, 'वह सलमान की हिट फिल्म 'वांटेड' के सेट पर अपने पापा बोनी कपूर के साथ पहुंची थी। तभी वहां पर डांस मास्टर प्रभुदेवा एक गाने पर डांस रिहर्सल कर रहे थे और मैं काफी देर तक उन्हें देखती रही और फिर एक कोने में जाकर मैं भी उनकी तरह नाचने लगी। मैं डांस करने में इतनी मगन थी कि मुझे पता भी नहीं चला कि सलामन खान मुझे चुपचाप डांस करते देख रहे थे। इसके बाद मैं डांस कर खुद रुकी तो उन्होंने मुझे अपने पास बड़े ही प्यार से बुलाया और अपने पूरी टीम के सामने डांस करने को कहा।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
बिना शर्म सबके सामने डांस करने लगी जाह्नवी:
इसके बाद जाह्नवी ने बताया, 'मैंने बिना किसी शर्म के उनके कहने पर सबके सामने बेहिचक होकर डांस करने लगी।' बता दें कि उस वक्त जाह्नवी की उम्र महज 12 साल थी। वो बताती है कि आज जब मैं उस पर को याद करती हूं तो बेहद शर्म महसूस होती है।
Published on:
19 Jul 2018 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
