
janhavi
साल का एक दिन हर कोई अपनी मां को समर्पित करता है और वो दिन है मडर्स डे। इस दिन के इंतजार में हर कोई रहता है। बॉलीवुड में भी इस दिना को सभी ने अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया है। इसी क्रम में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने इस दिन को बेहद ही दुख के साथ मनाया। श्रीदेवी की अचानक मौत के बाद जाह्नवी का पहला मदर्स डे है जब उनकी मां उनके साथ नहीं है।
अचानक हुई मौत ने श्रीदेवी के परिवार के साथ पूरे देश को सदमें में ला दिया है। वहीं जाह्नवी और खुशी अपनी मां के जाने के गम से अभीतक उबर नहीं पा रही हैं।
दरअसल, रविवार को मदर्स डे था। जाह्नवी के लिए यह दिन इमोशनल भरा रहा होगा क्योंकि यह पहला मौका है जब इस मौके पर उनकी मां उनके साथ नहीं हैं। उन्होंने मां श्रीदेवी के साथ अपनी एक बचपन फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपनी मां की बांहों में लिप्टी नजर आ रही हैं। दोनों की मुस्कुराहट देख आपका भी दिल पिघला देगा। श्रीदेवी के उनकी दोनों बेटियां उनकी जान थी। वह हर कदम पर अपनी बेटियों के साथ नजर आती थीं। उनके जाने के बाद मानों जाह्नवी और खुशी के जीवन से सबकुछ छिन गया हो।
श्रीदेवी का सपना था कि वह अपनी बेटी जाह्नवी को बॉलीवुड की सुपरहिट हिरोइन बनाएं। लेकिन उनका ये सपना उनके साथ ही चला गया। खैर उनके जाने के बाद जाह्नवी को उनके काम के प्रति और भी संजीदा देखा गया है। वह अपने काम को बेहतर तरीके से करने और आपनी मां के सपने को पूरा करने में लगी हुई हैं। लेकिन मां तो मां होती है उसकी कमी इस पूरी दुनिया में कोई भी पूरा नहीं कर सकता।
Published on:
14 May 2018 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
