27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनम की शादी को खास बनाने के लिए बहन जाह्ववी कर रही है खास तैयारियां, मिली इस खास डिजाइनर से

जाह्नवी को मशहूर फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे के स्टोर पर देखा गया है।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Apr 19, 2018

sonam kapoor

sonam kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस और अनिल कपूर की लाडली बेटी सोनम कपूर की शादी की खबरें इनदिेनों मीडिया में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला विषय है। आएदिन सोनम की शादी से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आती हैं। यहीं नहीं उनके फैंस भी उनकी शादी से जुड़े अपडेट्स को जानना चाहते हैं। वहीं बहन सोनम की शादी की तैयारियों में अब श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी जुट गई हैं।

फैशन डिजाइनर के स्टोर पर दिखीं जाह्नवी:
हाली ही में जाह्नवी को मशहूर फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे के स्टोर पर देखा गया है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भी सोनम की शादी के लिए तैयारी कर रही हैं। बता दें कि जाह्नवी डिजाइनर अनिता के स्टोर पर कैजुअल ड्रैस में यहां पहुंची थी।

फिल्म 'धड़क' से कर रही हैं बॉलीवुड डेब्यू:
जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म में वह शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के सेट से कई तस्वीरें सामने आ चुकी है। सामने आई एक तस्वीर में जाह्नवी का लुक अपनी मां की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से मिल रहा था।

बॉयफ्रैंड संग शादी कर रहीं हैं सोनम:
सोनम कपूर अपने बॉयफ्रैंड आनंद अहूजा के साथ शादी कर रही हैं। लंबे समय से उनकी शादी की खबरें समने आ रही है। हालांकि इस बारे में सोनम या आनंद आहूजा की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

फराह खान करेंगी सोनम के संगीत को कोरियोग्राफ:
एक टीवी रियल्टी शो के दौरान फराह खान ने इशारा देते हुए कहा था कि वो सोनम के संगीत को कोरियोग्राफ करेंगी। उनकी इसी बात से ही सभी ने उनकी शादी की खबर को सभी ने पक्का मान लिया है।

मुंबई के घर में होगी शादी:
रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम की शादी मुंबई में ही घर के करीब होगी। मुंबई में शादी की वजह उनकी दादी की बीमारी बताई जा रही है। उनकी दादी दूर जाने के लिहाज से स्वस्थ नहीं है और परिवार ने शादी में उनकी मौजूदगी के चलते शादी को घर के पास ही करने का प्लान किया है।