
Jhanvi and Sridevi
जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है। इस ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि श्रीदेवी भी अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थीं। जाह्नवी की फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जाह्नवी ने इस फिल्म से जुड़े कुछ किस्से बताए।
हो गईं थी बैचेन:
जाह्नवी ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले वह काफी नर्वस हो गई थी। फिल्म की शूटिंग का पहला दिन तो काफी मस्ती भरा रहा लेकिन उसके बाद वह थोड़ी नर्वस हो गई थीं। कैमरे के सामने आने को लेकर वह बहुत ज्यादा उत्साहित थीं।
सो नहीं पाईं पूरी रात:
जाह्नवी ने बताया कि पहला शॉट देने से पहले वह इतनी ज्यादा नर्वस हो गई थीं कि शूटिंग से एक दिन पहले वह पूरी रात सो नहीं पाई थीं। हालांकि शूटिंग शुरू होने के बाद जाह्नवी नॉर्मल हो गई थीं।
मां के बारे सवाल पूछने पर हो गईं इमोशनल:
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब मीडिया ने जाह्नवी से उनकी मां श्रीदेवी के बारे में सवाल पूछा तो वह काफी इमोशनल हो गईं और सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। जाह्नवी ने सिर्फ इतना ही कहा कि वह अपनी मां को बहुत मिस कर रही हैं।
श्रीदेवी के साथ देखी थी सैराट:
बता दें कि फिल्म 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का रीमेक है। जाह्नवी ने खुलासा करते हुए बताया कि उसने अपनी मां के साथ बैठकर 'सैराट' फिल्म देखी थी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने मां से कहा था कि काश ऐसा रोल करने को मिल जाए। जाह्नवी को जल्द ही यह मौका मिल गया। करण जौहर ने सैराट का हिंदी रीमेक बनाया और जाह्नवी को लीड रोल में लिया।
श्रीदेवी ने दिए थे टिप्स:
पिछले दिनों एक साक्षात्कार में जाह्नवी ने इस बात का खुलासा किया था कि उनकी मां ने 'धड़क' का कुछ मिनट का वीडियो देखा था। मौत से एक दिन पहले श्रीदेवी की जाह्नवी से फोन पर बात हुई थी। तब श्रीदेवी ने जाह्नवी को इस बारे में बताया था और कुछ टिप्स भी दिए थे। वहीं ट्रेलर लॉन्च पर जाह्नवी ने कहा 'मां की सबसे अच्छी टिप्स ये है हर इमोशन को फील करो और मेहनत करो।'
Published on:
11 Jun 2018 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
