28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आलिया के एक्स ब्वॉयफ्रेंड से रोमांस करेगी जाह्नवी कपूर

पहली फिल्म को अच्छा प्रतिक्रिया ना मिलने के बाद से ही करण जौहर 'दोस्ताना 2' बनाना चाहते थे।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Aug 19, 2018

Jhanvi kapoor

Jhanvi kapoor

निर्माता-निर्देशक करण जौहर साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'दोस्ताना' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अच्छी स्क्रिप्ट के अभाव में यह प्रोजेक्ट अब तक रूका हुआ था। हालांकि, अब खबर आ रही है कि करण जौहर ने एक अच्छी स्क्रिप्ट के साथ इस प्रोजेक्ट को फाइनल कर दिया है। इसके लिए करण ने फिल्म की स्टार कास्ट के लिए दो लोगों को कास्ट कर लिया है।

इनके नाम हैं अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और नवोदित अभिनेत्री जाह्नवी कपूर। बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में रहने को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहली फिल्म को अच्छा प्रतिक्रिया ना मिलने के बाद से ही करण जौहर 'दोस्ताना 2' बनाना चाहते थे। अब उन्हें फाइनली इस फिल्म के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट मिल गई है।

यह भी पढ़ें: देर रात मलाइका के घर से निकलता पकड़ा गया था यह अभिनेता! जानिए उनके अफेयर्स के बारे में

पहली बार सिद्धार्थ संग जाह्नवी:
बात करें 'दोस्ताना 2'की स्टार कास्ट के बारे में तो करण ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी दोनों को लीड रोल के लिए फाइनल कर लिया है,वहीं तीसरे लीड रोल की तलाश जारी है। प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों का कहना है कि तरुण मनसुखानी निर्देशित पहली फिल्म से इस फिल्म की स्टोरी और स्टार कास्ट दोनों में ही बदलाव किया जाएगा। लेकिन अभी फिल्म को फ्लोर जाने में काफी वक्त लग सकता है।

दो दोस्तों की कहानी 'दोस्ताना':
'दोस्ताना' की पहली किश्त साल 2008 में रिलीज हुई थी। जिसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा जैसे दिग्गज स्टार शामिल थे। तरुण मनसुखानी निर्देशित फिल्म 'दोस्ताना' दो दिलफेंक दोस्तों के रिश्ते पर आधारित थी। जो अपने आपको समलैंगिक दर्शाते हैं। यह दोनों एक लड़की के प्यार में पड़ जाते हैं। लेकिन जब वह लड़की बताती है कि वह अपने बॉस से प्यार करती हैं तो उनकी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं।