12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काजोल का एयरपोर्ट वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

फिल्मी दुनिया के सितारे फिल्मों से चाहे कितना भी दूर रहे लेकि उनके फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता कभी भी कम नहीं होती है। इसी वजह से उनसे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Jan 04, 2022

काजोल का एयरपोर्ट वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

काजोल का एयरपोर्ट वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

आए दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल सुर्खियों में अपनी जगह बटोर ही लेती हैं। हाल ही में काजोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपनी अदाकारी से सबको अपना कायल बना देने वाली काजोल इस वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस काजोल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस वीडियो में वह काफी जल्दी में दिखाई दी, उन्हें एयरपोर्ट पर तेजी से भागते हुए देखा जा सकता है। वह जल्दी में अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो के सामने आने के बाद काजोल को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। लोग अजीबों-गरीब कमेंट कर रहे हैं। वीडियो में काजोल की अजीब चाल को देखते हुए यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर ने काजोल का मजाक उड़ाते हुए उनकी चाल को राजधानी एक्सप्रेस बताया। वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें 'वॉशरूम जाना होगा'। इसके साथ कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए यह लिखा कि 'प्रेशर होगा तेज'। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि लोगों ने उनके मेकअप को लेकर भी उन्हें ट्रोल किया और यह कह दिया कि 'बिना मेकअप के निकल पड़ी लगता इसलिए भाग रही'।

आपको बता दें, एयरपोर्ट पर काजोल को देखकर सोशल मीडिया से जुड़े पापाराजी उनकी तस्वीरों को कैप्चर करने के लिए उनके पास पहुंचे। लेकिन इस दौरान काजोल तेजी से दौड़ते हुए वहां से निकल गई। इससे पहले भी काजोल कई बार अपने बर्ताव के चलते ट्रोल हो चुकी हैं।

यह भी पढ़े - बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए अल्लू अर्जुन ने रखी बड़ी शर्त
यह भी पढ़े -सोनाक्षी सिन्हा ने थॉर फेम क्रिस हेम्सवर्थ संग शेयर किया स्क्रीन, एक्ट्रेस की हॉबी पर बोले 'Wow'