13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीरु देवगन के गुजर जाने के बाद काजोल ने लिखा इमोशनल लेटर, पढ़कर आपकी आंखें भी हो जाएगी नम

अपने ससुर के निधन के एक सप्ताह के बाद काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए उनके साथ ....

2 min read
Google source verification
kajol  veeru devgan

kajol veeru devgan

दिग्गज एक्शन डायरेक्टर और अजय देवगन के पिता वीरू देवगन के आकस्मिक निधन से बॉलीवुड को बड़ा झटका लगा है। वीरु के निधन के दौरान भारी तादात में फिल्मीं सितारे अजय देवगन के घर पर पहुंचें। देवगन परिवार इस सदमे से पूरी तरह उबर नहीं पाया है। वीरू देवगन की बहू और फिल्म एक्ट्रेस काजोल को अपने ससुर की कमी खल रही है। उन्होंने अपने ससुर के साथ की एक तस्वीर शेयर की है और इमोशनल पोस्ट लिखा है।

अपने ससुर के निधन के एक सप्ताह के बाद काजोल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए उनके साथ बिताए हुए अच्छे पलों को याद करते हुए एक मैसेज लिखा है। काजोल ने वीरू देवगन के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अच्छे दिनों के दौरान की तस्वीर। इस दिन उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला था, मगर ये साबित करने के लिए जिंदगी भर लग गया। उन्होंने एक खूबसूरत जीवन जिया। RIP and Love'

काजोल की इस पोस्ट से लगता है कि उन्हें अपने ससूर से कितना लगाव था। इसके अलावा काजोल और उनके परिवार की उनकी कितनी याद आती है। वीरू देवगन के निधन के बाद उनकी फैमिली इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही है। बता दें कि वीरू देवगन ने 'इंकार', 'मि नटवरलाल', 'क्रांति', 'हिम्मतवाला', 'फूल और कांटे 'जैसी कई फिल्मों में काम किया।