Kajol Reaction On Shahrukh Khan friendship: बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में से एक रही शाहरुख खान और काजोल की फिल्म DDLJ जो साल 1995 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही इतने रिकॉर्ड तोड़े जो शायद इसने खुद नहीं सोचे थे। फिल्म को IMDb पर 10 में से 8 रेटिंग मिली हुई है। लंबे समय से फैंस इस फिल्म का दूसरा पार्ट देखना चाहते हैं, लेकिन क्या सच में DDLJ का पार्ट-2 आएगा? काजोल ने इसका जवाब दिया।
काजोल ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत की। एक्ट्रेस से पूछा गया कि ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का दूसरा पार्ट आएगा? तो इसके जवाब में उन्होंने ने कहा, नहीं, कभी भी नहीं DDLJ 2 नहीं बनानी चाहिए, सिमरन और राज को ट्रेन पर चढ़ने पर ही छोड़ देना चाहिए। किसी को भी परवाह नहीं करनी चाहिए कि पहले पार्ट में दिखाए गए ट्रेन वाले सीन के बाद क्या हुआ हुआ। किसने किसको मारा है, कितने बच्चे हुए। हम उसके बाद शादी पर चर्चा नहीं करते। यह सब हो चुका है। कोई भी नहीं जानना चाहता कि ट्रेन वाले सीन के बाद राज और सिमरन के साथ क्या हुआ। जो कहानी का अंत दिखाया गया वह बिल्कुल सही था और इसे जारी रखने की कोशिश करने से इसका जादू खत्म हो जाएगा।”
काजोल ने आगे शाहरुख खान के साथ अपनी दोस्ती पर भी बात की। उन्होंने कहा, "हमने अपनी जिंदगी के अलग-अलग पड़ावों पर साथ में काफी सारी फिल्में की हैं। हम दोनों ने शादियां कर लीं, हमारे बच्चे हैं, हम अपनी-अपनी जिंदगियां जी रहे हैं। हम लंबे वक्त से दोस्त रहे हैं। हमने एक दूसरे को जिंदगी में आगे बढ़ते देखा है। एक दूसरे के साथ काम करते हुए जिंदगी बीती है और अच्छे दोस्तों के साथ आप अपनी जिंदगी बिता देते हैं।" काजोल ने शाहरुख खान के अलावा इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा दोस्त रखने वाले करण जौहर के बारे में भी बात की।
करण जौहर के लिए काजोल ने कहा, “आज के दौर में रिश्तों को बनाए रखना बेहद मुश्किल होता है और करण जौहर बहुत से लोगों के दोस्त हैं। मैं उनकी इस खूबी की तारीफ करती हूं। यह आसान नहीं है।"
Published on:
17 Jun 2025 09:39 am