
sanjay dutt
करण जौहर की अपनी अपकमिंग मूवी कलंग का टीजर जारी कर दिया गया है। फिल्म के टीजर लॉन्च के मौके पर स्टारकास्ट नजर आई। इस धमाकेदार टीजर को बहुत पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। टीजर लॉन्च के मौके पर संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक ही मंच पर मौजूद थे और ये नजारा करीब 21 साल के बाद देखने को मिला है। इस मौके पर दोनों स्टार ने एक-दूसरे की खूब तारीफ की और साथ में काम करने को लेकर बातें भी की।
माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त के लिए कहा कि इतने सालों के बाद एक्टर्स के साथ काम करना काफी ज्यादा रोमांचक होता है। वहीं संजय दत्त ने कहा कि 21 सालों के बाद माधुरी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। आपको बता दें कि इस मौके पर 'कलंक' की पूरी टीम मौजूद थी और काफी ज्यादा खुश लग रहे थे।
संजू बाबा ने माधुरी से कहा, 'मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा कलंक तब धुला जब मैं जेल से आजाद हो गया।' उन्होंने माधुरी की तरफ देखते हुए कहा मेरी जिंदगी में कोई कलंक नहीं है। आपको बता दें संजय दत्त और माधुरी की जोड़ी 90 के दशक में हिट हो गई थी। मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
Published on:
12 Mar 2019 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
