scriptKangana Ranaut announces her new film Manikarnika Return | कंगना रनौत ने किया 'मणिकर्णिका रिटर्न' का ऐलान, कश्मीर की रानी दिद्दा का निभाएंगी किरदार | Patrika News

कंगना रनौत ने किया 'मणिकर्णिका रिटर्न' का ऐलान, कश्मीर की रानी दिद्दा का निभाएंगी किरदार

locationनई दिल्लीPublished: Jan 14, 2021 07:52:41 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

  • कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने किया 'मणिकर्णिका रिटर्न' का ऐलान
  • महमूद गजनवी को दो बार खदेड़ने वाली रानी दिद्दा का निभाएंगी किरदार

kangana_ranaut.jpg
Kangana Ranaut
नई दिल्ली: अक्सर अपने ट्वीट से सुर्खियां बटोरने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है। फिल्म 'मणिकर्णिका' (Manikarnika) की सफालता के बाद अब कंगना जल्द ही 'मणिकर्णिका रिटर्न्स' पर काम शुरू करने वाली हैं। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बाद एक्ट्रेस कश्मीर की रानी दिद्दा का किरदार निभाएंगी। कहा जा रहा है कि फिल्म का नाम होगा- 'मणिकर्णिका रिटर्न्स- द लीजेंड ऑफ़ दिद्दा' (Manikarnika Return: The Legend Of Didda)
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.