कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने किया 'मणिकर्णिका रिटर्न' का ऐलान
महमूद गजनवी को दो बार खदेड़ने वाली रानी दिद्दा का निभाएंगी किरदार
Kangana Ranaut
नई दिल्ली: अक्सर अपने ट्वीट से सुर्खियां बटोरने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है। फिल्म 'मणिकर्णिका' (Manikarnika) की सफालता के बाद अब कंगना जल्द ही 'मणिकर्णिका रिटर्न्स' पर काम शुरू करने वाली हैं। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बाद एक्ट्रेस कश्मीर की रानी दिद्दा का किरदार निभाएंगी। कहा जा रहा है कि फिल्म का नाम होगा- 'मणिकर्णिका रिटर्न्स- द लीजेंड ऑफ़ दिद्दा' (Manikarnika Return: The Legend Of Didda)