
कंगना रनौत ने तेजस फिल्म के लिए फैंस की रिक्वेस्ट
Kangana Ranaut Video: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'तेजस' को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं ऐसे में फिल्म की हालत खस्ता होती जा रही है इसी बीच कंगना ने अपनी फिल्म तेजस (Tejas) के सपोर्ट में एक वीडियो शेयर किया है, बॉक्स ऑफिस के आंकड़ें देखकर कंगना बेहद परेशान हैं, उन्होंने अपने फैंस से मदद की गुहार लगाई है आईये जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा अपने फैंस से...
परेशान होकर लगाई ये गुहार (Kangana Ranaut Tejas)
कंगना ने तेजस फिल्म में वायुसेना पायलट तेजस गिल का किरदार निभाया है। उन्हें अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी पर उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है, अब कंगना ने वीडियो शेयर कर रिक्वेस्ट की है उसमें उन्होंने बोला है कि, मेरी फिल्म तेजस को बॉक्स ऑफिस पर देखकर आएं। 'कोविड के बाद से हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाई है।' 'मैं मल्टीप्लेक्स के ऑडियंस से ये रिक्वेस्ट करती हूं कि अगर आपने उर्फी, निरजा, मैरी कॉम जैसी फिल्मों का आनंद उठाया है, तो आपको तेजस भी बहुत पसंद आएगी।'
बता दें, कंगना रनौत की फिल्म तेजस को बॉक्स ऑफिस पर सही से दर्शक भी नसीब नहीं हो रहे हैं खुद कंगना को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं पर फिल्म ने सारे सपनो पर पानी फेर दिया। ओपनिंग पर फिल्म का कलेक्शन बेहद कम रहा और दूसरे दिन भी तेजस अपना तेज नहीं दिखा पाई।
Published on:
29 Oct 2023 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
