
Kangana Ranaut's anger
Kangana Ranaut React Raja Raghuvanshi Murder Case: इस समय देश में केवल सोनम की बेवफाई की खबर चल रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मेघालय हनीमून मनाने गए पति को पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मार दिया। फिर खुद सोनम ने सरेंडर कर दिया। अब इस पूरे मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने राजा रघुवंशी मर्डर केस पर अपनी नाराजगी जताते हुए लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है और उन्होंने कहा कि इस घटना ने मेरे सर में दर्द कर दिया है।
कंगना रनौत ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने राजा रघुवंशी हत्याकांड को क्रूर और बेतुका बताया साथ ही अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने लिखा, “ये कितना बेतुका है!! कोई महिला शादी करने से मना नहीं कर सकती है क्योंकि वह अपने पेरेंट्स से डरती है। लेकिन वही महिला एक सुपारी किलर के साथ मिलकर कोल्ड ब्लेडड मर्डर को अंजाम दे सकती है। ये मेरे दिमाग में सुबह से चल रहा है लेकिन मैं इसे समझ नहीं पा रही हूं सर दर्द हो गया है।”
कंगना ने आगे गुस्सा उतारते हुए लिखा, “ये मामला कितना क्रूर, जघन्य और सबसे बढ़कर बेतुका और बेवकूफी भरा था। ऐसे बेवकूफ लोगों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। वो किसी भी समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। हम अक्सर उन पर हंसते हैं और सोचते हैं कि वो नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, लेकिन यह सच नहीं है। बुद्धिमान लोग अपने भले के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं लेकिन याद रखें कि एक बेवकूफ व्यक्ति को पता नहीं होता कि वह क्या कर रहा है। अपने आस-पास के बेवकूफों के प्रति बहुत सचेत रहें।"
बता दें, 29 साल के राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में उन्ही की पत्नी सोनम और अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पति को मौत के घाट उतारने के बाद ही सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया था। पुलिस इस मर्डर केस में आगे की जांच कर रही है।
Published on:
10 Jun 2025 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
