नई दिल्लीPublished: Jun 21, 2021 11:19:39 am
Shweta Dhobhal
आज 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' है। इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एसिड अटैक के बाद उनकी बहन रंगोली सदमे से बाहर आ पाई थी।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रही हैं। अक्सर कंगना हर मुद्दे पर बोलती हैं और बिंदास होकर लिखती हैं। वहीं अपने परिवार से जुड़ी कई बातें भी वो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कंगना ने अपने परिवार की कुछ तस्वीरें स्टोरीज पर पोस्ट की हैं। जिसमें उनके माता-पिता, भाई अक्षत और भाभी ऋतु बहन रंगोली नज़र आ रहे हैं। इसी के साथ कंगना ने अपनी बहन रंगोली चंदेल को लेकर एक स्टोरी अपने फैंस संग साझा की है।