30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौरक्षकों पर कंगना का बड़ा बयान, कहा- अमित शाह कर रहे हैं तो लिबरल्स क्या कर रहे हैं?

कंगना रनौत इन दिनों आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर व्यस्त हैं। बता दें हाल में कंगना ने फिल्म के सीन के बारे में खुलासा करते हुए देश में चल रहे हालातों का बखान किया ।

3 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Aug 10, 2018

Kangana speak up about gau raksha and supports bjp

Kangana speak up about gau raksha and supports bjp

बॅालीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। इसी के साथ फिल्म को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। बता दें हाल में कंगना ने फिल्म के सीन के बारे में खुलासा करते हुए देश में चल रहे हालातों का बखान किया। कंगना ने बताया कि फिल्म में एक सीन था जिसमें झांसी की रानी द्वारा एक गाय के बच्चे को बचाते हुए दिखाना था। लेकिन इस सीन को लेकर कंगना ने बात की और लंबे डिस्कशन के बाद ये तय किया गया कि हम फिल्म में गाय के बच्चे की जगह किसी और जानवर को बचाने का सीन फिल्माएंगे। कंगना ने ये भी बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, उन्होंने कहा कि हम अगर फिल्म में गाय के बच्चे को बचाते हुए दिखाते तो ऐसा लगता जैसे हम गौरक्षक हैं और झांसी की रानी भी एक गौरक्षक थी।

Kangana Ranaut as Manikarnika 😍 @team_kangana_ranaut . . . . #kanganaranaut #manikarnika #ranilakshmibai #tribute #deathanniversary #martyr #queen #warrior #history #newlook #newposter #bollywood #bollywoodnews #rajasthanpatrika #follow #filmydangal

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

उन्होंने कहा कि,' हम देश में चल रहे इस विचारधारा का समर्थन नहीं करना चाहते थे। गाय को बचाने के नाम पर होने वाली मॉब लिचिंग पर कंगना ने कहा, आप अंदर बुरा महसूस करते हैं विरोध करना चाहते हैं। एक जानवर को बचाने के नाम पर भीड़ द्वारा लिंचिंग की जा रही है। आपको दुख होता है और ये सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर क्या है जो गलत है? इसी के साथ कंगना ने बीजेपी और अमित शाह का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, लिबरल कौन है?

शेल्टर होम में बच्चियों से रेप मामले और प्रोस्टिट्यूशन को लेकर सिंगर सोनू निगम ने दिया बेबाक बयान

ये वो लोग हैं जो आपको तब तक अपने साथ नहीं आने देते हैं जब तक आप भी उनसे नफरत नहीं करते जिनसे वो करते हैं। अगर ये देश के भले के लिए है तो आप बीजेपी से नफरत करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। ठीक है आप सब पर यकीन कीजिए और मान लीजिए कि जो भी हो रहा है वो प्रैक्टिकली अमित शाह ही कर रहे हैं। लेकिन मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि आखिर जब ये सब हो रहा है तो वो लिबरल्स कहा हैं, वो क्या कर रहे हैं देश के लिए? कंगना का बीजेपी की ओर झुकाव किसी से छिपा नहीं है। इससे पहले भी वो देश के पीएम की तारीफ कई मंचों पर कर चुकी है।'

टाइगर का ये डांस देख भूल जाएंगे प्रभुदेवा को, यकीन न हो तो खुद देख वीडियो

इसके अलावा हाल में कंगना ने पीएम मोदी को लेकर एक बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जहां कहीं भी हैं अपने माता-पिता की वजह से नहीं बल्कि अपनी मेहनत की वजह से यहां तक पहुंचे हैं। उन्हें आने वाले पांच साल के लिए और मौका मिलना चाहिए, क्योंकि देश को गड्ढे से निकालने के लिए पांच साल काफी कम समय है।'

इस खास बायोपिक में ये एक्ट्रेस निभाएगी श्रीदेवी का रोल, फिल्म में विद्या बालन का भी होगा अहम किरदार