Kangana Ranaut Targeted 'Bollywood' #IndiaRejectsBollywood Is Trending
नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बाद से एक्ट्रेस कंगना रनौत बॉलीवुड के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है। आए दिन कंगना इंडस्ट्री के किसी ना किसी सदस्य को अपने निशाने पर लेकर नया बयान देते हुए दिखाई देती हैं। हाल ही में कंगना ने बॉलीवुड को लेकर फिर से एक ट्वीट किया है। जिसके चलते वह फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।
अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि बॉलीवुड शब्द एक अपमानजनक शब्द है। इसलिए इसका बहिष्कार करना ही ठीक है। उन्होंने यह भी कहा कि बॉलीवुड नाम हॉलीवुड से चुराया और कॉपी किया गया है। इसलिए इसका बाहिष्कार करना बेहद जरूरी है। पोस्ट के अंत में उन्होंने #IndiaRejectsBollywood का इस्तेमाल किया है। खास बात यह है कि कंगना के इस ट्वीट को लोग काफी पसंद कर रहा है। साथ ही उनका यह हैशटैग काफी ट्रेंड कर रहा है।
आपको बता दें कंगना बॉलीवुड पर नेपोटिज्म, मूवी माफिया और ड्रग कनेक्शन को लेकर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने ने ही सुशांत को इंडस्ट्री से बैन करने की बात का खुलासा किया था। जिसमें कई जाने-माने प्रोडक्शन हाउस के नाम सामने आए थे। कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से उनकी फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हाल में एक्ट्रेस ने जयललिता के लुक में अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया था।
Published on:
16 Oct 2020 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
