
Kangana Ranaut Rangoli Chandel
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने एक बार फिर अपनी बायोपिक को लेकर सुझाव दिया हैं। उन्होंने हाल ही में बताया कि उनकी बड़ी बहन रंगोली चंदेल उनकी कहानी को बेहतरीन ढंग से बता सकती है, क्योंकि उसने सभी परिवर्तनों और संघर्षों को देखा है। उन्होंने कहा कि रंगोली मेरे परिवर्तन के बारे में कुछ दिलचस्प टिप्पणियां कर सकती हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा, 'अगर मैं अपनी कहानी सुनाती हूं, तो अपनी उपलब्धियों का महिमामंडल नहीं सकती और यह मेरे संघर्षों के लिए अनुचित है। इसलिए बेहतर होगा अगर रंगोली इसे सच्चाई और निष्पक्ष रूप में कहे। मैं इसके साथ न्याय नहीं कर सकती। खुद को एसिड अटैक सर्वाइवर बताने के लिए उसके पास एक बेहतरीन कहानी है। जिस तरह से हम एक-दूसरे की ताकत बने और एक साथ बड़े हुए, वह एक खूबसूरत कहानी बन सकती है।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना इन दिनों तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और अभिनेत्री जे जयललित की बायोपिक फिल्म 'थलाइवी'की तैयारियों में लगी हुई हैं। इसलिए वह भरतनाट्यम की प्रेक्टिस कर रही है। जिसे विष्णु इंदुरी और शैलेष आर सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा एक्ट्रेस समीरा रेड्डी भी नजर आने वाली हैं।
Published on:
23 Oct 2019 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
