Kangana Ranaut Wore Kilt For Her Brother Wedding
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) इन दिनों अपने भाई अक्षत रनौत ( Akshat Ranaut ) की शादी को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं अब इस शादी में कंगना का लुक चर्चा बंटोरता हुआ दिखाई दे रहा है। खबरों की मानें कंगना ने जो आउटफिट अपने भाई की शादी में पहना है। उसे बनने में 14 दिन का समय लगा है। वहीं इसकी कीमत करोड़ों में है।
नीले और बैंगनी रंग के भारी भरकम लंहगे में कंगना ने भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की है। साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अपने लहंगे के बारें में कुछ खास बातें बताई है। कंगना कहती हैं कि- "उनसे कई लोग उनके लहंगे के बारें में पूछ रहे हैं। उनका लहंगा गुजराती बंधनी लहंगा है। जिससे बनाने में 14 दिनों का समय लगा है। इस पर मरणासन्न नाम की कला की गई है। इस लहंगे को डिजाइनर अनुराधा वकील ने बनाया है। साथ ही लहंगे के साथ की ज्वैलरी उनके दोस्त सब्यसाची ने डिजाइन की है।"
कंगना के खूबसूरत लहंगे की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 16 लाख बताई जा रही है। साथी ही उनकी ज्वैलरी की कीमत 45 लाख रुपए बताई जा रही है। अभिनेत्री ने अपने लुक को लाल फूलों और मिनिमल मेकअप से साथ पूरा किया है। बता दें अक्षत और रितु की शादी के बाद कंगना का पूरा परिवार कुलदेवी के दर्शन करने भी गए थे। जहां उनके परिवार ने देवी का आशीर्वाद लिया।
Published on:
13 Nov 2020 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
