scriptभड़कीं कंगना रानौत ने की सरकार से बड़ी अपील, कहा- बंद करो इनका दाना-पानी | Kangana Ranuat on suspension of her sister twitter account | Patrika News
बॉलीवुड

भड़कीं कंगना रानौत ने की सरकार से बड़ी अपील, कहा- बंद करो इनका दाना-पानी

कंगना ने कहा कि जब देश के पीएम, गृहमंत्री और आएएसएस को आतंकवादी कहकर संबोधित किया जा सकता है तो वास्तव में हैं, उनको आतंकवादी नहीं कह सकते हैं।

मुंबईApr 18, 2020 / 06:35 pm

पवन राणा

कंगना रानौत

कंगना रानौत

मुंबई। कंगना रानौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट एक विवादित ट्वीट के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। इसके बाद कंगना ने केंद्र सरकार से अपील की है कि ट्वीटर इंडिया को बंद किया जाए और इसकी जगह देश का खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शुरू हो। साथ ही कंगना ने पहलवान बबीता फोगाट को सुरक्षा देने की भी मांग की है।

बहन का अकाउंट सस्पेंड करने से भड़कीं कंगना ने कहा— बंद करो इनका दाना—पानी, सरकार से की ये अपील

कंगना ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर अपनी बात कही। जो लोग डॉक्टर्स पर और पुलिस पर हमले कर रहे हैं, उनको गोली से मार देना चाहिए। हालांकि सुजैन खान की बहन फराह खान अली और रीमा काटगी ने ये झूठा दावा किया है कि रंगोली ने मुस्लिम जिनोसाइड के लिए कहा है। अगर ऐसा कोई भी ट्वीट कहीं मिलता है तो मैं और रंगोली सामने से माफी मांगेंगे।

https://twitter.com/hashtag/KanganaRanaut?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बहन का अकाउंट सस्पेंड करने से भड़कीं कंगना ने कहा— बंद करो इनका दाना—पानी, सरकार से की ये अपील

कंगना ने कहा कि जब देश के पीएम, गृहमंत्री और आएएसएस को आतंकवादी कहकर संबोधित किया जा सकता है तो वास्तव में हैं, उनको आतंकवादी नहीं कह सकते हैं।

बहन का अकाउंट सस्पेंड करने से भड़कीं कंगना ने कहा— बंद करो इनका दाना—पानी, सरकार से की ये अपील

कंगना ने कहा जो सोशल मीडिया कंपनियां हमारे देश से पैसा कमा रही हैं, उनका दाना-पानी बंद होना चाहिए। उनको बंद किया जाना चाहिए और देश को खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शुरू किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बबीता फोेगाट को धमकियां मिल रही हैं, उनकी जान को खतरा है। सरकार को बबीता को सुरक्षा मुहैया करवानी चाहिए।

Home / Entertainment / Bollywood / भड़कीं कंगना रानौत ने की सरकार से बड़ी अपील, कहा- बंद करो इनका दाना-पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो