
बॉलीवुड सेलेब्स पर भड़कीं कंगना रानोत, लॉकडाउन में ऐसे वीडियोज पोस्ट करने को लेकर लगाई फटकार
मुंबई। लॉकडाउन के दौरान फिल्मी सितारे भी घरों में खाली बैठे हैं। इसी दौरान टाइम पास के लिए कई स्टार्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर टिक टॉक वीडियो, डांस, फिटनेस और कुछ तो मजाकिया वीडिया भी डाल रहे हैं। कुछ एक्ट्रेसेस अपने पुराने बोल्ड वीडियो भी शेयर कर रही हैं। एक्ट्रेस कंगना रानोत ने इस पर नाराजगी जाहिर की है।
कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में लॉकडाउन के दौरान सेलेब्स के हंसी-मजाक के वीडियोज पोस्ट करने को लेकर नाराजगी जाहिर की है। एक्ट्रेस का कहना है कि भले ही स्टार्स अपने घरों में हैं और आज जिस स्थिति में हम हैं, उसे समझ नहीं पा रहे हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सेलेब्स को समझना होगा कि हम आज कहां खड़े हैं। ऐसे समय में लोगों को और जागरूक व सावधान करने की जरूरत है। स्टार्स को समझना होगा कि इस माहौल को छुट्टियों जैसा नहीं बनाना है।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान कंगना ने सबसे पहले 9 दिन के नवरात्रे रखे थे। इस दौरान वह पूरी तरह से धार्मिक माहौल में रहीं। इन्हीं दिनों में उन्होंने अपने अनुभवों को लेकर वीडियोज पोस्ट किए थे। कंगना ने पीएम केयर्स फंड में भी आर्थिक सहयोग दिया है। उनकी मां की एक माह की पेंशन भी कोरोना से लड़ाई में योगदान के रूप में दी गई।
Published on:
10 Apr 2020 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
