scriptKapil Sharma and Ginni Chatrath expecting their second child | Kapil Sharma दूसरी बार बनने वाले हैं पिता! बेबी बंप के साथ दिखाई दीं गिन्नी चतरथ | Patrika News

Kapil Sharma दूसरी बार बनने वाले हैं पिता! बेबी बंप के साथ दिखाई दीं गिन्नी चतरथ

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2020 11:44:11 am

Submitted by:

Sunita Adhikari

  • कपिल शर्मा के घर फिर से गूजेंगी किलकारियां
  • भारती सिंह की वीडियो में दिखा गिन्नी का बेबी बंप
  • दिवाली के मौके पर चतुराई से छिपाया प्रेग्नेंसी का सच

kapil_sharma.jpg
Kapil Sharma
नई दिल्ली: टीवी के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा के घर एक बार फिर खुशियां आने वाली हैं। वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। ऐसी खबर है कि उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ दोबारा प्रेग्नेंट हैं। जनवरी 2021 में उनकी डिलीवरी होने की उम्मीद है। प्रेग्नेंसी में गिन्नी की देखभाल करने के लिए कपिल की मां मुंबई पहुंच गई हैं। गर्भवस्था के आखिरी तिमाही के दौरान उनका परिवार गिन्नी के साथ ही रहेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.