
कपिल शर्मा ने बेटी अनायरा संग मनाई अष्टमी का त्योहार
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के बीच आजकल सभी सेलेब्स घरों में अपने परिवार के साथ आइसोलेशन में है। इसी बीच देशभर में नवरात्रों की भी धूमधाम है। खास बात ये है कि ये अष्टमी पूजन कॉमेडियन कपिल शर्मा ( Kapil Sharma ) के लिए बेहद ही खास है। कपिल ने आज अपने परिवार संग अष्टमी की पूजा की। इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें उनकी बेटी अनायरा बेहद ही प्यारी लग रही हैं।
View this post on InstagramJai mata di 🙏 #ashtami #kanjakpoojan #daddysgirl #anayra #daughter 😍 #3monthsold #gratitude 🙏 🧿
A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on
इन फोटोज में नन्ही अनायरा ( Anayara ) को देवी की तरह सजाया गया है। हाथों में लाल चूड़ी, माथे पर लाला बिंदी, सिर पर चुन्नी पहने और चेहरे पर खूबसूरत सी मुस्कान लिए अनायरा का रूप बिल्कुल देवी के समान ही लग रहा है। फोटो को शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा है- ‘जय माता दी।‘ कपिल शर्मा की बेटी की फोटो देख फैंस भी खुश हो रहे हैं।
कोरोनावायरस के चलते इस साल कपिल ने अपनी बेटी के साथ ही घर में पूजा की है। जबकि हर इस साल कपिल नौ कन्याओं को घर पर भुलाकर उनके पैरों को धोकर और उन्हें खाना खिलाकर इस त्योहार को मनाते थे। इन दिनों कपिल बेटी संग काफी समय बीता रहे हैं। जनता कर्फ्यू के दिन भी अनायरा ने ताली बजाकर अपना योगदान दिया था।
Published on:
01 Apr 2020 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
