20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kapil Sharma: आलीशान Vanity Van से लेकर करोड़ों की Mercedes Benz कार तक, देखें कलेक्शन

कपिल शर्मा भारतीय कॉमेडियन, अभिनेता, टीवी एंकर और गायक हैं। कपिल फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्‍ट में टॉप 100 में जगह बना चुके हैं। उन्हें एंटरटेनमेंट कैटेगरी में सीएनएन आईबीएन इंडियन आफ द ईयर 2013 भी घोषित किया जा चुका है। वे इस समय सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले 'द कपिल शर्मा शो' को होस्ट कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
kapil_sharma.jpg

,,,,

कपिल बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं, और उन्होंने अपने दम पर आज एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। इसी के कारण आज कपिल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी कॉमेडी को देश ही नहीं विदेशों तक में काफी पसंद किया जाता हैं। लेकिन आज की बात करें तो कपिल के पास सब कुछ हैं। नाम, दौलत और शौहरत सब कुछ है कपिल के पासृ कपिल के पास शानदार घर है के साथ ही कई सारी लग्जुरियस कार भी मौजूद हैं। कपिल की कार की कलेकशन की बात करें तो।

कपिल शर्मा के लैविश कार कलेक्शन में Range Rover Evoque शामिल है. जिसकी कीमत 60 लाख रुपए हैं. कपिल ने ये कार व्हाइट कलर में 2013 में खरीदी थी। और तब से वो इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। इस कार को काफी पंसद करते हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि कपिल शर्मा के लैविश कार कलेक्शन में Mercedes Benz S350 शामिल है। जिसकी कीमत है 1 करोड़ 40 लाख रुपयें हैं। साथ ही उनके पास Volvo XC90 भी हैं। इस कार की कीमत की बात करें तो 77 लाख रुपए हैं। कपिल अपने परिवार के साथ इसी कार से घूमते हैं।

यह भी पढ़े- टैरेंस की कैमिस्ट्री Nora Fatehi या Malaika Arora किसके साथ ज्यादा सिंजलिंग हैं, देखें वीडियों

कपिल शर्मा के पास Royal Enfield Bullet 500 बुलेट भी मौजूद हैं। जिसे वह कभी कभी चलाते दिख जाते हैं। सिर्फ लग्जुरियस कार और बाइक ही नहीं बल्कि कपिल शर्मा के पास वैनिटी वैन भी है जिसकी साढ़े 5 करोड़ रुपए बताई जाती हैं। दिलीप छाबड़िया ने इस लग्जरी वैनिटी वैन को डिजाइन किया हैं। जो की काफी खूबसूरत हैं।

यह भी पढ़े- जब Kadar Khan ने कर दिया था Dilip Kumar को रोने पर मजबूर, जाने फिर क्या हुआ

कपिल की घर की बात करें तो कपिल एक आलीशान घर में रहते हैं। उनके घर की कीमत 8 करोड़ बताई जाती हैं। इसके अलावा कपिल के देशभर में कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी हैं। कपिल (Kapil Sharma Fees) टीवी के एक एपिसोड के लिए 40-90 लाख रुपए चार्ज करते हैं।कपिल ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए 1 करोड़ रुपए वसूलते हैं। कपिल शर्मा के पास 242 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति हैं।