26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन शादियों के बाद चौथी की तलाश में कपिल शर्मा, ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का मजेदार ट्रेलर आउट

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: कपिल शर्मा स्टारर 'किस किसको प्यार करूं 2' का मजेदार ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी? चलिए आपको बताते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Nov 26, 2025

Kis-Kisko-Pyaar-Karoon-2-trailer

कपिल शर्मा स्टारर 'किस किसको प्यार करूं 2' का मजेदार ट्रेलर आउट (इमेज सोर्स: कॉमेडियन-एक्टर इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट)

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer Out: कपिल शर्मा धमाल मचाने एक बार फिर लौट आए हैं। कॉमेडियन की अपकमिंग मूवी ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का मजेदार ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया। इस बार वह तीन-तीन पत्नियों के बाद भी चौथी की खोज में निकले हैं।

बता दें, यह फिल्म कपिल शर्मा की सुपरहिट ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल है। ट्रेलर पूरी तरह मस्ती, धमाचौकड़ी और भरपूर कॉमेडी से भरा हुआ है।

ट्रेलर में दिखा कॉमेडी का पिटारा

ट्रेलर की शुरुआत में कपिल का पहला ही डायलॉग साफ कर देता है कि इस बार उनकी लाइफ पहले से भी ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड बन चुकी है। प्यार में पागल कपिल कहते हैं- “एक लड़की से इतना प्यार था कि उसके लिए हिंदू से मुसलमान बना, फिर मुसलमान से क्रिश्चियन… लेकिन लड़की मिली नहीं। उल्टा तीनों धर्मों से एक-एक बीवी मिल गई, फादर!” तीन-तीन बीवियां, तीन-तीन अलग दुनिया और बेचारे कपिल बीच में फंस जाते हैं।

इसके अलावा ट्रेलर में दिखाया गया है कि कपिल की लाइफ अब 'शादी-शुदा जिंदगी' नहीं, बल्कि एक फुल-ऑन ‘मल्टी-टास्किंग थ्रिलर कॉमेडी’ बन चुकी है। किसी और से शादी करने जाते हैं, लेकिन किस्मत उन्हें किसी और के मंडप में पहुंचा देती है। वहीं एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी के साथ कपिल के क्लोज सीन ने भी ट्रेलर में तड़का लगा दिया है।

इस दिन होगी फिल्म रिलीज

‘किस किसको प्यार करूं 2’ 12 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास–मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।

पहली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ की धमाकेदार सफलता के बाद फैन्स कपिल को बड़े पर्दे पर फिर देखने के लिए बेकरार थे। ट्रेलर देखकर लगता है कपिल इस बार भी पेट पकड़कर हंसाने वाले हैं। कपिल और मनजोत सिंह की जोड़ी खूब जच रही है।