
Karan Johar
नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स के बीच दोस्ती और दुश्मनी दोनों देखने को मिलती है। ऐसे ही प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) और काजोल (Kajol) के बीच गहरी दोस्ती है। दोनों कई सालों से एक-दूसरे के दोस्त हैं। एक बार दोनों साथ में टीवी के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma Show) शो में पहुंचे थे। यहां दोनों ने अपनी दोस्ती के कई किस्से सुनाए थे। करण ने बताया कि वो काजोल को लगभग तीस सालों से जानते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों की पहली मुकालात बहुत ही दिलचस्प थी।
करण ने बताया कि उनकी मुलाकात काजोल से एक बॉलीवुड पार्टी में हुई थी। उस वक्त वह 17 साल के थे। काजोल की मां तनुजा ने जब उन्हें और काजोल को मिलाया तो काजोल करण को देखते ही जोर-जोर से हंसने लगीं और लगातार हंसती ही रहीं। पार्टी में वह जब भी करण को देखतीं तो उनकी हंसी छूट जाती। इतना ही नहीं, काजोल की मां ने जब दोनों को डांस करने के लिए भेजा तब भी वह करण को देखकर हंसी ही जा रही थीं। ऐसे में करण को बहुत बुरा लगा। उन्होंने कपिल को बताया कि जिंदगी में उन्हें जिंदगी में इतनी बेइज्जती कभी महसूस नहीं हुई थी जितनी उस दिन हो रही थी। इसके बाद करण पार्टी छोड़कर चले गए थे।
इसके बाद काजोल ने बताया कि वह करण पर क्यों हंस रही थीं। उन्होंने कहा, 'उस पार्टी में करण बिलकुल तैयार होकर आए थे। सूट-बूट, टाई लगाकर तो मुझे उन्हें उस गेटअप में देखकर बहुत हंसी आई कि आखिर इतना तैयार होकर पार्टी में भला कौन आता है'?
बता दें कि करण और काजोल की दोस्ती में उस वक्त दरार आई थी, जब करण की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' और अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' में क्लैश हुआ था। उस वक्त अजय ने एक ट्वीट कर करण पर आरोप लगाया कि उन्होंने कमाल आर खान को उनकी फिल्म के खिलाफ ट्वीट्स करने के लिए पैसे दिए हैं। ऐसे में काजोल ने उस वक्त अपने पति का साथ दिया था। जिसके बाद कुछ वक्त करण और काजोल की बाचतीच बंद हो गई थीं। हालांकि समय बीतने के बाद दोनों फिर से एक-दूसरे के दोस्त बन गए।
Published on:
30 Jan 2021 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
