8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KGF बनाने पर हो जाती Karan Johar की लिंचिंग? फिल्म को लेकर निर्माता ने कह दी ऐसी बात कि सुनकर फैंस को आ गया गुस्सा

हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने बॉक्स ऑफि पर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'KGF' के लिए ऐसी बात कही दी कि सुपरस्टार यश (Yash) के फैंस गुस्से से पागल हो गए.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Jun 19, 2022

Karan Johar On Bigg Statement Yash Film KGF

Karan Johar On Bigg Statement Yash Film KGF

अगर देखा जाए तो इस साल बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा साउथ फिल्में रिलीज बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो रही है. ऐसे में इन दिनों बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा (South Vs Bollywood) पर सभी अपने-अपने बयान दे रहे हैं. आप सभी ने कोई और फिल्म देखी हो या न देखी हो, लेकिन आपने कन्नड़ सुरकस्टार यश (Yash) की फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) तो जरूर ही देखी होगी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद तगड़ी कमाई की थी और इस मामले में फिल्म ने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर पसंद किया गया.

इतना ही नहीं यस की ये फिल्म भारत की तीसरी फिल्म है, जिसने दुनियाभर सबसे ज्यादा कमाई की है. इसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री के फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने इस फिल्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसको लेकर अब यश के फैंस उनको खूब ट्रोल कर रहे हैं और उनकी इस बात पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. हाल में करण ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'जब मैंने केजीएफ 2 के रिव्यूज पढ़े को मैं सोच में पड़ गया था. मैंने सोचा अगर हमने ये फिल्म बनाई होती तो हमारी लिंचिंग हो जाती'.

यह भी पढ़ें: 'मुस्लिम होकर हिजाब का उड़ा रही मजाक', Mandana Karimi ने बुर्का पहन किया डांस तो यूजर्स ने लगा दी क्लास


करण जौहर का मतलब ये था कि फिल्म क्रिटिक्स उनको फिल्म के लिए काफी सुनाते. इसके अलावा करण आगे कहते हैं कि 'केजीएफ 2 हिट रही, जिसकी सफलता को यहां सब सेलिब्रेट कर रहे हैं. मुझे भी फिल्म बहुत पसंद आई, लेकिन फिर भी मैंने सोचा अगर हम ये करते तो क्या होता?'. करण जौहर ने आगे कहा कि 'बॉलीवुड इंडस्ट्री के फिल्म मेकर्स को इतनी छूट नहीं मिलती है, जितनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेकर्स को मिलती है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेकर्स इसको इंजॉय करते हैं. बॉलीवुड में हम डबल पर्सनालिटी जी रहे हैं और इसके लिए हमें रुकना होगा'.


इतना ही नहीं करण जौहर का ये यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया. यूजर्स उनको ट्विटर पर खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. वहीं अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो, करण जौहर के प्रोडक्शन वाली फिल्म 'जुग जुग जियो' इसी महीने 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर नजर आने वाले हैं. इसके अलावा करण जौहर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का डायरेक्शन कर रहे हैं, जो अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:'नहीं मिला टेलेंट तक दिखाने का मौका', Deepak Tijori की बेटी Samara Tijori को नहीं मिला स्टार किड होने का फायदा