
Kalank teaser
करण जौहर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कलंक' का टीजर जारी कर दिया गया है। यह टीजर बहुत ही शानदार है और फैंस इसको बहुत पसंद कर रहे हैं। इसमें वरुण धवन 'बाहुबली' अंदाज में नजर आ रहे है। इससे पहले करण ने इस फिल्म के एक-एक स्टार का पोस्टर्स जारी किया था। जिसमें वरुण धवन, आदित्य रॉय कपुर, संजय दत्त, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और माधुरी दीक्षित के पोस्टर शामिल है।
इस फिल्म के टीजर जारी करने से एक दिन पहले इन किरदारों की नई तस्वीरें भी रिलीज की गई हैं। जिसमें धुंधली सी तस्वीर में वरुण धवन नजर आ रहे हैं
यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन तले बन रही है। आदित्य रॉय कपूर ने फिल्म में देव चौधरी का रोल निभाया है। वहीं वरुण धवन फिल्म में जफर के रोल में हैं। संजय दत्त के किरदार का नाम बलराज चौधरी है। इस पीरियड ड्रामा फिल्म का निर्देशन अभिषेक बर्मन ने किया है जो इससे पहले करण जौहर के लिए '2 स्टेट्स' बना चुके हैं।
इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने एक अहम भूमिका निभाई है। इस भूमिका को पहले श्रीदेवी ने करना स्वीकार कर लिया था, लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही उनकी असामयिक मौत हो गई, जिसके चलते यह फिल्म माधुरी दीक्षिक के पास आ गई। यह फिल्म इस साल 17 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है।
Updated on:
12 Mar 2019 02:11 pm
Published on:
12 Mar 2019 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
