scriptKaran Johar's Happy With His Show Koffee With Karan Getting Hate Aur Troll | 'पसंद नहीं तो क्यों देखते हो?', Koffee With Karan को मिल रही नफरत से खुश होते हैं Karan Johar | Patrika News

'पसंद नहीं तो क्यों देखते हो?', Koffee With Karan को मिल रही नफरत से खुश होते हैं Karan Johar

Published: Aug 24, 2022 11:25:48 am

Submitted by:

Vandana Saini

करण जौहर (Karan Johar) ने हाल में अपने चैट शो कॉफी विद करण को काफी (Koffee With Karan) के ट्रोलिंग और नेगेटिविटी पर बात खुलकर बात की है। करण जौहर ने साफ कहा है कि 'लोगों की सोच कोई नहीं बदल सकता'।

Koffee With Karan को मिल रही नफरत से खुश होते हैं Karan Johar
Koffee With Karan को मिल रही नफरत से खुश होते हैं Karan Johar
फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं, जिनको लेकर उनकी चर्चा अक्सर ही होती है, लेकिन फिल्मों के साथ-साथ वो अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। उनका ये शो काफी सालों से चला रहा है। करण ने अपने इस चैट शो की शुरूआत साल 2005 मे की थी। इस चैट शो में इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स नजर आते हैं, जो अपने जीवन ने राज से पर्दा उठाते हैं। इतना ही नहीं निर्माता का शो काफी विवादों में भी रहता है। उनका ये शो हमेशा ट्रोल करते हैं, लेकिन हाल में निर्माता ने इसको लेकर बड़ी बात की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.