Netflix ने भी Aamir Khan को दिया बड़ा झटका, फिल्म पिटने के बाद एक्टर ने लिया ब्रेक
Published: Aug 24, 2022 10:30:10 am
आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' दो हफ्तों में भी बॉक्स ऑफिस पर टीक नहीं पाई। ऐसे में अब आम जनता के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भी आमिर का साथ छोड़ दिया है। Netflix की ओर से एक्टर को एक बहुत बड़ा झटका लगा है।


Netflix ने भी Aamir Khan को दिया बड़ा झटका
इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से बॉक्स ऑफिस 4 साल बाद वापसी की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही। आमिर की ये फिल्म दो हफ्ते भी ठीक से बॉक्स ऑफिस पर टीक नहीं पाई। इससे पहले आमिर की साल 2018 में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' रिलीज हुई थी। वो भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही साबित हुई थी, लेकिन उस फिल्म ने 'लाल सिंह चड्ढा' के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी कमाई की थी। काफी लंबे समय से आमिर की फिल्म को लेकर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड हो रहा था।